देश

पश्चिम बंगाल के बाद अहमदाबाद में कोरोना पॉजिटिव महिला ने दिया बच्चे को जन्म, पूरी तरह स्वस्थ है बच्चा

देशभर से कोरोना पॉजिटिव महिला के द्वारा बच्चे को जन्म देने के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। पहला मामला पश्चिम बंगाल से है तो वहीं दूसरा गुजरात के अहमदाबाद से बताया जा रहा है। अहमदाबाद में अस्पताल में भर्ती महिला की डॉक्टरों ने मंगलवार को सीजेरियन के जरिए प्रसूति कराई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

देशभर में फैली कोरोना महामारी के बीच पश्चिम बंगाल के हावड़ा और गुजरात के अहमदाबाद में एक कोरोना संक्रमित महिला ने बच्चे को जन्म दिया है। राहत की बात ये है कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है, उसपर मां के संक्रमण का किसी तरह का कोई असर नहीं हुआ है। हावड़ा अस्पताल प्रशासन ने इस बारे में बुधवार को जानकारी दी है। जिले के फुलेस्वर इलाके में गर्भवती महिला को 13 अप्रैल को भर्ती कराया गया था। अस्पताल के मुताबिक, लक्षण दिखने पर जब उसका टेस्ट किया गया तो महिला कोरोना पॉजिटिव निकली। इसके बाद सोमवार की रात करीब 8 बजे महिला ने एक लड़के को जन्म दिया। महिला हावड़ा की ही रहने वाली है।

इसे भी पढ़ें- कोरोना मरीजों के लिए घातक बनी ट्रंप की ‘गेमचेंजर’ दवा! इसके इस्तेमाल से हो रही है ज्यादा मौतें: रिपोर्ट

Published: undefined

डिलीवरी रही सामान्य, मां-बेटे की हालत भी स्थिर

डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद भी महिला की डिलीवरी सामान्य रही। प्रसव के दौरान उसे किसी तरह के कंप्लीकेशन्स का सामना नहीं करना पड़ा। डॉक्टर के मुताबिक, जन्म के वक्त बच्चे का वजन 2.7 किलो था। फिलहाल, मां और बच्चे दोनों की हालत स्थिर है। डॉक्टर ने बताया कि मंगलवार को महिला ने वीडियो कॉल से अपने पति से बात की।

Published: undefined

गुजरात में कोरोना से जूझती महिला ने जन्मा बच्चा

वहीं ऐसा ही एक दूसरा मामला गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया है। गुजरात में कोरोना वायरस से जूझ रही एक मरीज ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। बता दें, वह सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में भर्ती थी। वहीं, डॉक्टरों ने मंगलवार को सिजेरियन के जरिए उसकी प्रसूति कराई। यह देश में 7वीं और गुजरात में इस तरह की पहली घटना बताई जा रही है। मनपा आयुक्त विजय नेहरा ने कहा कि, अहमदाबाद में यह पहली बार हुआ है, जब कोई कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चा पैदा किया हो।

एक डॉक्टर ने बताया कि शहर में तेजी से कोरोना संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में महिला ने कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद सिजेरियन से बच्चे को जन्म दिया। देश में अब तक सात ही महिलाओं ने सीजेरियन से बच्चे पैदा किए हैं। भयंकर रोग से ग्रस्त महिला की इम्यूनिटी को दाद देनी होगी, जिसकी हालत अभी स्थिर है। नवजात भी पूरी तरह स्वस्थ है।

Published: undefined

भारत में अबतक कोरोना के कितने मामले ?

वहीं देशभर की स्थिति की बात की जाए तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़े जारी किए हैं। इसके मुताबिक, देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 19984 पहुंच गई है। अब तक 640 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्राल के अनुसार, देश में कोरोना के 15474 केस सक्रिय हैं। वहीं, 3870 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 1383 मामले सामने आए हैं। इसी 24 घंटे के भीतर 50 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र प्रभावित है। महाराष्ट्र में अब तक 5218 केस सामने आ चुके हैं। इसमें 251 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 722 लोग को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। वहीं, कोरोना से प्रभावित राज्यों में गुजरात दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2178 केस सामने आ चुके हैं। राज्य में अब तक 90 लोगों की जान जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें- पालघर मॉब लिंचिंग वीडियो में ‘ओए बस’ को कर दिया ‘शोएब बस’, आरोपियों में एक भी मुस्लिम नहीं : महाराष्ट्र गृहमंत्री

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined