देश में कोरोना वायरस ने डरावनी रफ्तार पकड़ ली है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 423 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 266 मामले केरल से हैं। कर्नाटक में 70 मामले दर्ज किए गए हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में भी कोरोना के 5 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3425 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना से चार मौतें हुई हैं, इनमें दो केरल, एक कर्नाटक और एक राजस्थान में हुई है।
Published: 23 Dec 2023, 12:13 PM IST
देश में नए वेरिएंट JN.1 के अब तक 22 मामले सामने आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ साइंटिस्ट डॉ. सौम्या स्वामिनाथन ने कहा कि फिलहाल डरने की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि, उचित कदम उठाए जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हमें सचेत होने की जरूरत है, लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमारे पास फिलहाल कोई डेटा नहीं है कि JN.1 वेरिएंट अधिक गंभीर है या इससे अधिक मौतें होंगी।
Published: 23 Dec 2023, 12:13 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 23 Dec 2023, 12:13 PM IST