कोरोना वायरस से बचने के लिए देशभर को लॉकडाउन किया गया है। ऐसे में लोगों को भी कई तरह की दिक्कतें हो रही हैं। कई जगह तो ऐसी है जहां लोगों को जरूरी सामान तक नहीं मिल रहा है। जिसका नतीजा ये हो रहा है कि लोग सड़कों पर उतर आए हैं। एक ऐसा ही मामला गुजरात के सूरत में देखने को मिला। जहां हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर सड़कों पर उतर आए और घर भेजने की मांग करने लगे। बवाल इतना बढ़ गया कि मजदूरों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने जब कुछ लोगों को हिरासत में लिया तब जाकर मामला शांत हुआ।
इसे भी पढ़ें- 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाएगा लॉकडाउन? मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री कर सकते हैं घोषणा
Published: undefined
जानकारी के मुताबिक ये घटना शुक्रवार रात की है जब एक साथ हजारों मजदूर सड़कों पर उतर आए। प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों और ठेलों में आग लगा दी। शाम ढलते ही शहर के लसकाना इलाके की खामोशी शोर शराबे में तब्दील हो गई। इलाके में रह रहे दूसरे राज्यों के सारे मजदूरों ने मोर्चा खोला और घर वापसी की मांग करने लगे। प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का आरोप है कि उन्हें सैलरी नहीं मिल रही है। उनके पास राशन पानी के भी पैसे खत्म हो गए हैं। वहीं, मजदूरों के हंगामे की खबर सुनते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लिया।
Published: undefined
गौरतलब है कि गुजरात में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पूरे सूबे में अभी तक कोरोना के 378 केस सामने आए हैं। जिसमें अहमदाबाद में 197, वडोदरा में 59, सूरत में 27, भावनगर में 22 और राजकोट में 18 मामले हैं। बता दें कि गुजरात में कोरोना से अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है।
Published: undefined
वहीं देशभर की बात की जाए तो देश में कोरोनावायरस से अब तक 239 लोगों की मौत हो चुकी है और संक्रमण के 7,447 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 1035 नए मामले सामने आए हैं और 40 लोगों की जान गई हैं। यह 24 घंटों में अब तक सबसे ज्यादा मामले और मौतों का आंकड़ा है। हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि इस बीमारी से अब तक 643 लोग ठीक हुए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined