जेएनयू में शुक्रवार की रात एक फिल्म के प्रदर्शन के दौरान छात्रों के दो समूहों में झड़प हो गई, जिसके बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष मोहित कुमार पांडेय पर भी कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए। इस घटना को लेकर वसंत कुंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। शिकायत में जेएनयू के पूर्व संयुक्त सचिव एबीवीपी के सौरभ शर्मा सहित कई अन्य को नामजद किया गया है। इस घटना के दौरान जेएनयू के एक गार्ड के पैर टुटने की भी खबर है।
पूर्व जेएनयूएसयू अध्यक्ष मोहित पांडेय ने बताया कि घटना के दौरान एबीवीपी के लगभग पचास गुंडों ने मुझे घेर लिया और मेरे साथ मारपीट की। उन्होंने कहा कि जब जान बचाने के लिए वह एक कार में बैठे तो उस कार के ऊपर भी एबीवीपी के लोग टूट पड़े और कार के शीशे तोड़कर मुझे बाहर खींचने और मारने लगे। मोहित ने कहा कि किसी तरह गॉर्ड और कुछ छात्रों ने उन संघी दंगाइयों के बीच से अपनी जान पर खेलकर गाड़ी निकलवाई और मेरी जान बचाई। मोहित पांडे ने सौरभ शर्मा और एबीवीपी के सदस्यों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। मोहित पांडे ने कहा कि वे लोग परिसर का माहौल बिगाड़ने में लगे हैं।
Published: undefined
विवेकानंद विचार मंच ने एबीवीपी के साथ मिलकर जेएनयू में शुक्रवार की शाम लव जिहाद पर आधारित फिल्म ‘इन द नेम ऑफ लव’ की स्क्रीनिंग रखी थी। फिल्म के प्रदर्शन को लेकर छात्रों के एक गुट ने विरोध जताया, जिस पर आयोजकों और विरोधी छात्रों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद छात्रों के दोनों गुट आपस में भिड़ गए और जमकर हंगामा और मारपीट हुई।
जेएनयू छात्रसंघ ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है। छात्रसंघ ने कहा कि जेएनयू का माहौल बिगाड़ने और घृणा फैलाने के उद्देश्य से की जा रही एक फिल्म की स्क्रीनिंग का वे शातिपूर्वक विरोध कर रहे थे। इस दौरान आयोजकों ने उनके ऊपर अंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। छात्रसंघ का आरोप है कि एबीवीपी जेएनयू में भी रामजस कॉलेज जैसे विवाद को जन्म देना चाहता है।
उधर, आयोजकों का आरोप है कि फिल्म की स्क्रीनिंग रोकने के लिए वामपंथी छात्र संगठन के पदाधिकारियों ने हमला किया, जिसमें मंच से जुड़े कई छात्रों को गंभीर चोटें लगी हैं। जेएनयू की एबीवीपी इकाई के नेता सौरभ शर्मा ने आरोप लगाया कि वामपंथी छात्र संगठनों के छात्रों ने उनके और उनके साथियों के साथ मारपीट की है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined