मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक कांस्टेबल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ पर बंदूक तान दी थी जिसके बाद आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। 15 दिसंबर को यह घटना उस वक्त हुई जब कमलनाथ राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिल्ली जा रहे थे। हवाई पट्टी पर कांस्टेबल के बंदूक तानने के बाद हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद दूसरे पुलिसकर्मियों ने आरोपी कांस्टेबल को पकड़ लिया।
Published: 16 Dec 2017, 4:02 PM IST
छिंदवाड़ा के पुलिस उप महानिरीक्षक जी.के.पांडे ने घटना के बारे में कहा, "आरोपी सुरक्षा जवान रत्नेश को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही नगर पुलिस अधीक्षक को पूरे मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।” पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी जवान रत्नेश से जब अफसरों ने पूछताछ की तो उसका कहना था कि वह राइफल को एक कंधे से दूसरे कंधे पर टांगने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने आरोपी जवान का स्वास्थ्य परीक्षण कराया है, साथ ही उसका पुराना रिकॉर्ड भी देखा जा रहा है।
Published: 16 Dec 2017, 4:02 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Dec 2017, 4:02 PM IST