कांग्रेस ने चीन और चीनी नागरिक द्वारा गुजरात के लोगों से 1400 करोड़ रुपए के ठगी के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि लाल क़िले से भ्रष्टाचार "भारत छोड़ो" के बारे में चिल्लाने वाले मोदी जी एक बार फिर चीन को "लाल आंख" दिखाने से चूक गए ! एक चीनी नागरिक ने केवल 9 दिनों में 1200 भारतीयों के 1400 करोड़ रुपये लूट लिए! कुल नुकसान = 4600 करोड़ रुपये !! पवन खेड़ा ने कहा कि, “पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए ईडी, सीबीआई, एसएफआईओ आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन चीनी घोटालेबाजों को नहीं, जो भारतीयों को लूटते हैं और देश से भाग जाते हैं !”
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश को लूटने वालों को सुविधा देकर यहां से भगा रही है। उन्होंने कहा, विजय माल्या, ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी और अब चीनी नागरिक वू उयानबे के लगातार भागने से साबित होता है कि मोदी सरकार, एक 'ट्रैवल एजेंसी' है जो 'धोखाधड़ी, लूट और विदेशी तटों पर उड़ान' की सुविधा देती है !
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक चीनी व्यक्ति ने गुजरात में केवल 9 दिनों में 1200 लोगों से 1400 करोड़ रुपये की भारी ठगी की और देश से भाग गया, लेकिन पीएम मोदी या ग़ृह मंत्री अमित शाह उसे रोक नहीं सके। दरअसल, कुछ मीडिया रिपोर्टों से यह भी पता चलता है कि इस पूरे 'Dani Data App' घोटाले ने लोगों को 4600 करोड़ रुपये तक का का भारी चूना लगाया होगा ! उन्होंने आगे कहा, इतना ही नहीं, बल्कि बीजेपी शासित उत्तर प्रदेश में पुलिस ने इस 'Dani Data App' का प्रचार प्रसार किया - एक फुटबॉल सट्टेबाजी ऐप, जिससे आम लोगों का विश्वास हासिल हुआ। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें उपलब्ध हैं जिनमें यूपी पुलिस 'Dani Data App' प्रायोजित 'Love Donation’ बैनर के साथ पोज देती नजर आ रही है!
Published: undefined
पवन खेड़ा ने बताया कि दिसंबर 2022 तक, गुजरात पुलिस को धोखाधड़ी के शिकार लोगों से 1,088 शिकायतें और हेल्पलाइन 1930 पर 3,600 से अधिक शिकायतें मिली थीं। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में, महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि गुजरात सट्टेबाजी घोटालों और पोंजी योजनाओं का केंद्र बन रही है, लेकिन 'डबल इंजन' सरकार ने इन योजनाओं का शिकार हुए गुजरातियों की दुर्दशा के प्रति दुखद 'डबल उदासीनता' प्रदर्शित की है।
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने इन सब मुद्दों पर सरकार से पांच सवाल भी किए।
1. गलवान के बाद जैसे चीनी घुसपैठियों के बारे में पीएम मोदी न कहा था कि "भारत में कोई घुसा ही नहीं", क्या वे फिर ऐसा दोहरायेंगे ? भारत में कुछ चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद, क्या मोदी सरकार अब चीनी नागरिकों को "Make Chinese Apps in India" के लिए आमंत्रित कर रही है ?
2. EOW, SFIO, ED, CBI, DRI और Immigration Agencies भारत से भाग रहे चीनी नागरिक वू उयानबे को या उसके डिजिटल घोटाले को क्यों नहीं पकड़ सकीं? जब सैकड़ों लोगों को Dani Data App ने लूट लिया था और वे सोशल मीडिया पर अपनी दुर्दशा बता रहे थे, तब मोदी सरकार कुम्भकरणीय नींद में क्यों सो रही थी ?
3. यूपी पुलिस ने 'Dani Data App' को क्यों प्रमोट किया? इस प्रचार अभियान के पीछे कौन है? क्या इस सहयोग के पीछे योगी आदित्यनाथ के शासन वाले उत्तर प्रदेश में भाजपा Ecosystem तंत्र से कोई है? क्या इसके background की कोई जाँच नहीं हुई थी?
4. गुजरात में दुबई और यूक्रेन से हवाला लेनदेन के साथ सट्टेबाजी घोटाले की बाढ़ देखी गई है। लगातार ड्रग्स की बरामदगी के बाद क्या बीजेपी अब गुजरात को जुए के काले धंधे की ओर धकेल रही है?
5. SFIO, ED, CBI, DRI आदि के बहुमूल्य संसाधनों का उपयोग ऐसे घोटालों को रोकने के लिए क्यों नहीं किया जाता है, और इसके बजाय राजनीतिक विरोधियों और विपक्ष के खिलाफ हथियार बनाया जा रहा है? क्या यह पीएम मोदी और अमित शाह का एकमात्र एजेंडा है?
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined