हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 5 अक्टूबर को मतदान होगा। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं। मतदाता तय करेंगे कि हरियाणा में अगली सरकार किस दल की बनेगी।
लेकिन, कांग्रेस का दावा है कि अगली सरकार उनकी बन रही है। शुक्रवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा, हरियाणा की जनता ने इस बार चुनाव लड़ा है। जनता ने मन बना लिया है कि बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकना है। मेरा दावा है कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा विधानसभा सीट हार रहे हैं। कांग्रेस हरियाणा में 60 से अधिक सीट जीत रही है।
Published: undefined
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर 100 दिन पूरे करने पर कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा, राहुल गांधी ने 100 दिनों के भीतर नेता प्रतिपक्ष के तौर पर संसद के अंदर और बाहर सरकार की खामियों को उजागर करने का काम किया है। बीजेपी की सरकार चार विवादास्पद बिल लाई। लेकिन, राहुल गांधी और अन्य दलों के दबाव में सरकार को बिलों को लेकर अपने विचार बदलने पड़े। एक बिल को तो जेपीसी में भेजा गया। 10 सालों में 150 सांसदों को सस्पेंड किया गया। अब वह स्थिति नहीं हो रही है। राहुल गांधी ने 100 दिनों के भीतर केंद्र सरकार की तानाशाही पर लगाम लगाने का काम किया है।
Published: undefined
केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए दो योजनाओं की घोषणा करने पर आलोक शर्मा ने कहा, जब-जब चुनाव आते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी कैबिनेट की सक्रियता नजर आती है। लेकिन, अगर सच में किसानों का भला चाहते हैं, तो किसानों की फसलों पर कानूनी एमएसपी की गारंटी दीजिए। लेकिन, केंद्र सरकार सिर्फ गुमराह करना जानती है। बजट में यह घोषणा क्यों नहीं की गई। दो दिन पहले यह घोषणा इसलिए की गई, क्योंकि हरियाणा में विधानसभा के चुनाव हैं। कांग्रेस पार्टी और किसान इसे अच्छे से समझते हैं कि यह जुमलेबाजी नहीं चलेगी।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined