देश

गोवा चुनाव: सत्ता में आने पर इस तरह कांग्रेस पूरा करेगी वादा, पी चिदंबरम ने बताया प्लान

पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि अगर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में राज्य में कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह तीन से छह माह के बीच राज्य के खनन उद्योग को फिर से शुरू करेगी।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि अगर 14 फरवरी को होने वाले चुनाव में राज्य में कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह तीन से छह माह के बीच राज्य के खनन उद्योग को फिर से शुरू करेगी। श्री चिदंबरम ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि खनन उद्योग को फिर से शुरू करने के लिए एक योजना तैयार करने के लिए शीर्ष कानूनी विशेषज्ञों की एक टीम से परामर्श किया जाएगा। खनन उद्योग को वर्ष 2018 में उच्चत्तम न्यायालय के आदेश के बाद बंद कर दिया गया था।

Published: undefined

श्री चिदंबरम ने संवाददाताओं से कहा, हमने कहा है कि हमारे पास एक या दो महीने में एक स्थायी खनन कानूनी मॉडल तैयार होगा और उसके तुरंत बाद हम इसे लागू कर कर देंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, मेरे अनुमान में सरकार बनने के तीन से छह महीने के बीच कानूनी तौर पर खनन प्रकिया शुरू हो जानी चाहिए।

Published: undefined

राज्य में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए श्री चिदंबरम कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रूप में गोवा में हैं। श्री चिदंबरम की यह टिप्पणी कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी करने के एक दिन बाद आई है, जिसमें गोवा में सभी कानूनी और सतत खनन गतिविधियों को शुरू करने का वादा किया गया है।

Published: undefined

उच्चतम न्यायालय ने 2018 में लीज नवीनीकरण प्रक्रिया में अनियमितताओं का हवाला देते हुए सभी खनन पट्टों को रद्द करने के बाद राज्य में खनन रोक दिया था। घोषणापत्र में यह भी कहा गया था, हम खनन उद्योग में भ्रष्टाचार के सभी आरोपों की जांच करेंगे। गोवा के सभी खनिज संसाधनों की जांच पड़ताल की जाएगी।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined