देश

बिहार में स्मार्ट बिजली मीटर के खिलाफ कांग्रेस करेगी आंदोलन, मोहन प्रकाश ने बताया महालूट योजना

पटना में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि बिहार जैसे गरीब तथा पिछड़े राज्य में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जाना, यहां की जनता पर बहुत बड़ा अत्याचार है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

पटना में मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता
पटना में मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता फोटो: IANS

बिहार में लगाए जा रहे बिजली के प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर आरजेडी के बाद प्रदेश कांग्रेस ने भी जन आंदोलन की घोषणा कर दी। बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने गुरुवार को कहा कि स्मार्ट बिजली मीटर योजना महालूट योजना है। 

Published: undefined

पटना में एक प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि बिहार जैसे गरीब तथा पिछड़े राज्य में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाया जाना, यहां की जनता पर बहुत बड़ा अत्याचार है, जिसे कांग्रेस पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस पार्टी बिहार सरकार के इस स्मार्ट बिजली मीटर योजना का विरोध करती है तथा तत्काल इसे बंद करने की अपील करती है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि एक तरफ बिजली कंपनियां नुकसान का दावा करती है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी की राशि पर खामोश हो जाती है। बतौर बिहार के ऊर्जा मंत्री 15 हजार करोड़ रुपए की सब्सिडी की धनराशि बिजली कंपनियों को नुकसान के एवज में दी जाती है। आखिर वह धनराशि कहां पहुंचती है। अगर बिजली कंपनियां आज भी नुकसान में हैं तो निश्चित तौर पर सब्सिडी की धनराशि दलाल-ठेकेदार तथा रिश्वत में व्याप्त तंत्र के पास पहुंच जाती होगी। लेकिन, इसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ रहा है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने के बाद बिहार में बिजली काफी महंगी हो गई है, जिससे आम जनता की जेब कट रही है। महंगाई के इस दौर में आम जनता के लिए स्मार्ट प्रीपेड मीटर एक बड़ी मुसीबत बन गई है। पहले भी बिजली मीटर घरों में लगाए जाते थे। आम जनता उस हिसाब से बिजली दर का भुगतान भी करती थी। आज भी आम जनता खपत की जाने वाली बिजली की पूर्ण भुगतान के लिए तैयार है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन चलाकर बिहार बिजली स्मार्ट मीटर योजना को बंद करवा कर ही दम लेगी। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद 16 अक्टूबर को स्मार्ट मीटर प्रीपेड योजना के खिलाफ राज्यस्तरीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined