देश

'हरियाणा में कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी', अशोक गहलोत बोले- देश में बनाया जा रहा हिंसा का माहौल

गहलोत ने कहा, ''यह मैं अपने जीवन में पहली बार देख रहा हूं कि इस प्रकार का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। देश में हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है। यह किसी भी रूप में उचित नहीं है।"

अशोक गहलोत ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी।
अशोक गहलोत ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की एकतरफा जीत होगी। फोटोः सोशल मीडिया

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताते हुए सोमवार को कहा कि वहां पार्टी की एकतरफा जीत होगी।

यहां हवाई अड्डे पर मीडिया से बातचीत में हरियाणा विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर गहलोत ने कहा, ''हरियाणा चुनाव जीत रही है कांग्रेस, एकतरफा जीत हो रही है वहां। अच्छा माहौल है।''

Published: undefined

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विपक्ष के नेताओं द्वारा की जा रही टिप्पणियों की निंदा करते हुए गहलोत ने कहा कि देश में हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की टिप्पणी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ''अपने जीवन में मैं पहली बार इस तरह की भाषा सुन रहा हूं... बीजेपी से जुड़े नेता बोल रहे हैं पर बीजेपी या आरएसएस कोई टिप्पणी भी नहीं कर रही।''

उन्होंने कहा,''... दुख इस बात का है कि अगर कोई बेवकूफी कर भी देता है तो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं ... अमित शाह जी हैं ... (जेपी) नड्डा जी हैं ...बीजेपी के किसी नेता ने यह नहीं कहा कि यह बहुत गलत है, हम इससे सहमत नहीं है। यह भी नहीं कहा।''

Published: undefined

गहलोत ने कहा, ''यह मैं अपने जीवन में पहली बार देख रहा हूं कि इस प्रकार का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। देश में हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है। यह किसी भी रूप में उचित नहीं है। आज हुकूमत करने वाले लोग चुप क्यों है इसका जवाब देश को देना चाहिए।''

राजस्थान की मौजूदा बीजेपी सरकार द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार द्वारा गठित नए जिलों की समीक्षा करवाए जाने के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, ''नए जिलों का गठन पूरा परीक्षण कर किया गया था। छोटे जिले प्रयोग के रूप में बनाए गए। और जिले बनाए जाने की गुंजाइश राजस्थान में है। और जिले बनने चाहिए जिससे आम लोगों को प्रशासनिक कामकाज के लिए अधिक दूर नहीं जाना पड़ा।''

Published: undefined

गहलोत ने कहा कि आंध्र प्रदेश में श्री तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर चल रहा विवाद बेहद गंभीर है।

उन्होंने 'एक्स' पर एक पोस्ट में लिखा, ''यह भारत देश के करोड़ों भक्तों की श्रद्धा एवं आस्था से जुड़ा हुआ विषय है। केन्द्र सरकार को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक समिति बनाकर इस मामले की सच्चाई उजागर करनी चाहिए।''

गहलोत ने कहा,''साथ ही, किसी भी धार्मिक स्थल पर वहां की परम्पराओं के अनुरूप ही कार्य हो, इसके लिए मानक प्रक्रियाएं भी निर्धारित की जानी चाहिए।''

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया