देश

राफेल डीलः मोदी सरकार का भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेगी कांग्रेस

कांग्रेस ने राफेल डील की सच्चाई लोगों तक पहुंचाने के लिए इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी आन्दोलन करने का फैसला किया है। इस मुद्दे को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता अगले 30 दिनों में देश भर में जिला और राज्य स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया राफेल डील पर कांग्रेस करेगी राष्ट्रव्यापी आंदोलन

कांग्रेस ने राफेल सौदे को नरेंद्र मोदी सरकार का एक घोटाला करार देते हुए इसे लेकर और आक्रामक रुख अख्तियार करने का फैसला लिया है। कांग्रेस ने इस डील की सच्चाई लोगों तक पहुंचाने के लिए इस मुद्दे पर राष्ट्रव्यापी आन्दोलन करने का फैसला किया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में शनिवार को पार्टी के महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों, पार्टी के विधायक दल के नेताओं और प्रदेशाध्यक्षों की हुई बैठक में इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया।

बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि इस बैठक में मोदी सरकार द्वारा फ्रांस के साथ किये गए राफेल सौदे पर भी चर्चा हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि इस सौदे से सरकारी खजाने को 41,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राफेल डील में हुए भ्रष्टाचार के खेल को उजागर करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा, “बैठक में यह फैसला किया गया कि मोदी सरकार के घोटालों को, खासतौर से राफेल घोटाले को देश के लोगों के बीच ले जाया जाएगा। अगले 30 दिनों में कांग्रेस के कार्यकर्ता देश में जिला और राज्य स्तरीय प्रदर्शन करेंगे।”

Published: undefined

इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश भर में प्रेस कांफ्रेस कर लोगों को राफेल डील की सच्चाई बताने के लिए 6 सदस्यों की एक टीम बनाई है। वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयपाल रेड्डी इस टीम का नेतृत्व करेंगे। आने वाले दिनों में देश के 100 शहरों में कांग्रेस के 50 नेता प्रेस कांफ्रेंस कर लोगों को राफेल डील पर मोदी सरकार की सच्चाई बताएंगे।

Published: undefined

राहुल गांधी की अध्यक्षता में हुई यह बैठक इस साल के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और मिजोरम में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बुलाई गई थी। सुरजेवाला ने बताया कि बैठक में चुनावी राज्यों में राजनीतिक चुनौतियों पर भी व्यापक चर्चा की गई।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: मणिपुर पर नड्डा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लिखे पत्र को कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, पूछे 4 सवाल

  • ,
  • पर्थ टेस्ट: 'विवादित' DRS कॉल आउट होने से निराश हुए केएल राहुल, रवि शास्त्री समेत इन खिलाड़ियों ने उठाए सवाल

  • ,
  • गोवा के पास बड़ा हादसा, भारतीय नौसेना और मछली पकड़ने वाली नाव की टक्कर, 2 क्रू मेंबर लापता

  • ,
  • UP: संभल में जुमे की नमाज के मद्देनजर जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस ने कहा- अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई