कर्नाटक में इस साल मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में राज्य में सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच स्वतंत्र संस्थान सीएसडीएस-लोकनीति ने मूड ऑफ द नेशन सर्वे किया है, जिसके नतीजे बीजेपी के लिए चिंता साबित हो सकते हैं। सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि सत्ताधारी कांग्रेस, बीजेपी से काफी आगे है। सर्वे के मुताबिक कांग्रेस के हिस्से में 49 फीसदी वोट आने की संभावना है, जबकि बीजेपी को 27 और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा की पार्टी जनता दल सेक्युलर के हिस्से में 20 फीसदी वोट आ सकते हैं।
सर्वेक्षण में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सबसे लोकप्रिय नेता के तौर पर सामने आए हैं। सर्वेक्षण में लोगों से मौजूदा सरकार के प्रदर्शन, अगले मुख्यमंत्री का चेहरा, महत्वपूर्ण मुद्दे और पसंदीदा पार्टी के बारे में सवाल पूछे गए थे। सर्वे में शामिल 34 फीसदी लोगों ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को अपना पसंदीदा नेता बताया है। दिलचस्प है कि बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और पूर्व सीएम बीएस येद्दयुरप्पा तीसरे स्थान पर रहे, जबकि जनता दल सेक्युलर के एचडी कुमारास्वामी उनसे ज्यादा लोकप्रिय रहे। यहां तक कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भी 10 फीसदी लोगों ने पसंद किया।
सर्वेक्षण के नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस की जड़ें बड़े शहरों के मुकाबले छोटे शहरों में ज्यादा मजबूत हैं। चुनावों में सिद्धारमैया सरकार को कम प्रभावशाली पिछड़ी जातियों के साथ अनुसूचित जाति/जनजाति का भी समर्थन मिलने की उम्मीद है। ग्रामीण इलाकों के लिए कृषि से जुड़ी समस्याएं सबसे महत्वपूर्ण हैं, जबकि शहरी क्षेत्र की जनता के लिए बेरोजगारी और महंगाई अहम मुद्दा हैं।
दूसरी तरफ बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येद्दयुरप्पा को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में समान रूप से समर्थन मिलने का अनुमान है। हालांकि, लिंगायत समुदाय ने उनका सबसे ज्यादा समर्थन किया है।
गौरतलब है कि कर्नाटक में बीजेपी वापसी की राह देख रही है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह परिवर्तन यात्रा के तहत राज्य के विभिन्न इलाकों में रैलियां कर रहे हैं। फरवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर्नाटक में सभा को संबोधित करने वाले हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined