महाराष्ट्र में वर्धा के सेवाग्राम में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, “दो तरह की विचारधाराएं गांधी जयंती मना रही हैं। एक कांग्रेस है, जिसके दिल में गांधी हैं और दूसरी तरफ गोडसे की विचारधारा है जो राजनीतिक फायदे के लिए गांधी के सामने झुकती है, लेकिन यह सिर्फ वोट पाने के लिए है।”
कार्यसमिति की बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस प्रवक्त रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस को संबोधित किया। सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस महात्मा गांधी को अपनाने का ढोंग कर रही है। उन्होंने कहा, “कार्यसमिति की बैठक में खास तौर पर दो चीजों पर बात की गई। पहला गांधी चिंतन और दूसरा गांधी विचार। इन दोनों चीजों को आत्मसात करने का फैसला लिया गया है। कार्यसमिति ने यह माना कि आरएसएस ने बापू के विचारों के उलट काम किया है।”
कांग्रेस नेता ने कहा कि नये स्वतंत्रता संग्राम की शुरूआत मोदी सरकार के खिलाफ होगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार नफरत और भय फैलाने के साथ प्रतिशोध की राजनीति करती की है।
Published: undefined
सुरजेवाला ने कहा, “मोदी सरकार ने संवैधानिक और मानवीय मूल्यों को खत्म कर दिया है। बीजेपी बापू के चश्मे को प्रचार के लिए उधार तो ले सकती है, लेकिन उसे आत्मसात नहीं कर सकती। हम ऐसी ताकतों को बेनकाब करेंगे। हम उन ताकतों को हराएंगे जो देशवासियों की आवाजों को दबा रही हैं।”
सुरजेवाला ने कहा, “कार्यसमिति ने यह ध्यान दिया कि बापू और शास्त्री जयंती पर हजारों किसानों पर लाठियां चलाई गईं। किसान मोदी सरकार से इंसाफ मांगने दिल्ली जा रहे थे। किसानों पर गोलियां चलाना मोदी सरकार का चरित्र है।”
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined