देश

'RSS पर प्रतिबंध लगाने वाले पटेल ही थे, संगठन को 'राज्य के लिए खतरा' कहा था', कांग्रेस ने BJP को दिलाया याद

श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे एक पत्र में पटेल ने कहा था : "इसमें कोई संदेह नहीं है कि हिंदू महासभा का चरम वर्ग इस साजिश (महात्मा गांधी की हत्या) में शामिल था। आरएसएस की गतिविधियों ने सरकार और राज्य के अस्तित्व के लिए एक स्पष्ट खतरा पैदा किया।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

मल्लिकार्जुन खड़गे ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभालने के मौके पर अपने भाषण में सरदार वल्लभभाई पटेल का जिक्र किया था और अपने दर्शकों को याद दिलाया था कि वह उस पार्टी की अगुवाई कर रहे हैं, जिसका नेतृत्व कभी महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल ने किया था।

खड़गे ने यह भी कहा कि वह गुजरात में अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां बीजेपी ने सरदार पटेल को अपने नेता के रूप में आत्मसात किया है और उनके सम्मान में एक भव्य प्रतिमा का निर्माण कराया है।

Published: undefined

कांग्रेस ने कहा है कि बीजेपी जवाहरलाल नेहरू को नीचा दिखाने के लिए सरदार पटेल का इस्तेमाल कर रही है। यह लोगों को यह नहीं बता रही है कि यह सरदार पटेल ही थे, जिन्होंने आरएसएस पर प्रतिबंध लगाया था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखे एक पत्र में पटेल ने कहा था : "इसमें कोई संदेह नहीं है कि हिंदू महासभा का चरम वर्ग इस साजिश (महात्मा गांधी की हत्या) में शामिल था। आरएसएस की गतिविधियों ने सरकार और राज्य के अस्तित्व के लिए एक स्पष्ट खतरा पैदा किया।"

प्रतिबंध को इस शर्त पर रद्द कर दिया गया था कि आरएसएस किसी भी राजनीतिक गतिविधि में शामिल नहीं होगा, लेकिन फिर मुखर्जी ने आरएसएस की मदद से जनसंघ का गठन किया थी, जो अब भारतीय जनता पार्टी है।

Published: undefined

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी 5 सितंबर को गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए सरदार पटेल पर बात की थी। उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीधा सवाल उठाया था कि अगर बीजेपी को सरदार पटेल की विचारधारा पर गंभीरता से विश्वास होता तो वह कभी भी किसान विरोधी कानून पेश नहीं करती और उसे पारित नहीं करती।

Published: undefined

'परिवर्तन संकल्प सभा' में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा था, "सरदार पटेल ने अपने पूरे जीवन में किसानों, मजदूरों, आम लोगों के लिए लड़ाई लड़ी, लेकिन बीजेपी सरकार उनकी विचारधारा के बिल्कुल विपरीत काम कर रही है। उन्हें सरदार पटेल के अनुयायी कैसे कहा जा सकता है? उन्होंने सरदार की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया है, लेकिन उनके विश्वास, दर्शन और विचारधारा को समझने में विफल रहे हैं।"

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, "क्या आपने कभी सुना है कि सरदार पटेल ने विरोध या आंदोलन के लिए अंग्रेजों से अनुमति ली थी? बीजेपी दावा करती है कि वह सरदार पटेल में आस्था रखती है, लेकिन इसके शासन में लोगों को आंदोलन और विरोध करने के लिए अनुमति लेनी पड़ती है, पटेल होते तो ऐसा कभी नहीं होता। अगर वह जीवित होते, तो आपसे कहते कि इस तरह के प्रतिबंध लगाने वाली बीजेपी को सत्ता से हटा दो।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया