देश

कांग्रेस ने सोने पर कर में कटौती के आर्थिक औचित्य पर सवाल उठाया, जयराम बोले- सोने का आर्थिक विकास में बहुत कम योगदान

जयराम रमेश ने इस बात पर जोर दिया कि सोने के आयात पर शाह की ताजा टिप्पणी पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश फोटोः सोशल मीडिया

कांग्रेस ने केंद्रीय बजट में सोने पर विभिन्न करों में भारी-भरकम कमी किए जाने के आर्थिक औचित्य पर शनिवार को सवाल खड़े किए।

मुख्य विपक्षी दल की टिप्पणी कोटक महिंद्रा के प्रबंध निदेशक और सीईओ नीलेश शाह द्वारा कथित तौर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सीमा शुल्क में कटौती और बढ़ती अंतरराष्ट्रीय कीमतों के मद्देनजर भारत के सोने के आयात बिल में किसी भी उछाल पर नजर रखने का आग्रह करने के बाद आई है।

Published: undefined

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘शाह वित्तीय जगत में एक बहुत सम्मानित नाम हैं और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य भी हैं। अन्य सदस्यों के विपरीत जो अर्थव्यवस्था को छोड़कर सभी मुद्दों पर बोलते हैं, शाह अर्थव्यवस्था से संबंधित मामलों पर अडिग रहते हैं।"

Published: undefined

रमेश ने इस बात पर जोर दिया कि सोने के आयात पर शाह की ताजा टिप्पणी पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।

उनका कहना है, ‘‘वित्त वर्ष 2023-24 में भारत का सोने का आयात कुल 45.4 अरब डॉलर का था, जो इसके पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत अधिक है। यह शायद ही बहस का विषय है कि सोने के आयात से आर्थिक विकास में बहुत कम योगदान होता है। फिर भी, 2024-25 के बजट में सोने पर आयात शुल्क कम कर 10 फीसदी से 6 फीसदी कर दिया गया।

Published: undefined

रमेश ने कहा, ‘‘कृषि अवसंरचना और विकास उपकर में कटौती के साथ ही सोने पर कुल कर (जीएसटी सहित) प्रभावी रूप से 18.5 प्रतिशत से घटकर 9 प्रतिशत हो गया है।’’

उन्होंने सवाल किया कि इसका आर्थिक तर्क क्या है?

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मणिपुर पर नड्डा द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे को लिखे पत्र को कांग्रेस ने बताया झूठ का पुलिंदा, पूछे 4 सवाल

  • ,
  • छत्तीसगढ़: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 10 नक्सली ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

  • ,
  • पर्थ टेस्ट: 'विवादित' DRS कॉल आउट होने से निराश हुए केएल राहुल, रवि शास्त्री समेत इन खिलाड़ियों ने उठाए सवाल

  • ,
  • गोवा के पास बड़ा हादसा, भारतीय नौसेना और मछली पकड़ने वाली नाव की टक्कर, 2 क्रू मेंबर लापता

  • ,
  • UP: संभल में जुमे की नमाज के मद्देनजर जामा मस्जिद की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस ने कहा- अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई