उत्तराखंड कांग्रेस की महिला शाखा की सदस्यों ने राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के विरोध में शनिवार को मुख्यमंत्री आवास तक जुलूस निकाला, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति गैरोला के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेसी पुरुष और महिलाओं ने नारे लगाए और जुलूस निकाला। वे हाथों में तख्तियां लिए हुए थे।
Published: undefined
जुलूस राजपुर रोड स्थित राज्य पार्टी कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास तक निकाला जाना था, लेकिन पुलिस ने हाथी बरकला में इसे रोक दिया।
विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाले पार्टी नेताओं ने आरोप लगाया कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं।
Published: undefined
उन्होंने हाल ही में महिलाओं के साथ हुई छेड़छाड़, बलात्कार और हत्या की घटनाओं का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी (जिसकी दो साल पहले हत्या कर दी गई थी) को अभी तक न्याय नहीं मिला है। उन्होंने हाल ही में उधम सिंह नगर जिले में कार्यरत एक नर्स के साथ बलात्कार और हत्या का भी हवाला दिया।
Published: undefined
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करण माहरा, उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत और विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined