देश

कांग्रेस अध्यक्ष की मांग- राज्यों को आपदा प्रबंधन के लिए अतिरिक्त राशि तत्काल मुहैया कराए मोदी सरकार

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, ‘‘साल दर साल हो रही इन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए मोदी सरकार को बिना किसी भेदभाव के राज्यों को अतिरिक्त आपदा प्रबंधन राशि तुरंत उपलब्ध करानी चाहिए।’’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को आपदा प्रबंधन के लिए अतिरिक्त राशि तत्काल मुहैया कराए।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों को आपदा प्रबंधन के लिए अतिरिक्त राशि तत्काल मुहैया कराए। फोटो: सोशल मीडिया

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उत्तराखंड में भारी बारिश से जानमाल के नुकसान पर दुख जताया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए मोदी सरकार को राज्यों को आपदा प्रबंधन के लिए अतिरिक्त राशि तत्काल उपलब्ध करानी चाहिए।

बता दें कि उत्तराखंड में भारी बारिश से क्षतिग्रस्त रास्तों को देखते हुए बृहस्पतिवार को केदारनाथ यात्रा स्थगित कर दी गयी जबकि राज्य के विभिन्न स्थानों पर पिछले 24 घंटे में वर्षा संबंधी घटनाओं में 14 लोगों की मौत हो गयी और 10 अन्य घायल हो गए।

Published: undefined

खड़गे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘उत्तराखंड में बादल फटने, भारी वर्षा और भूस्खलन से कई लोगों की मृत्यु का समाचार बेहद दुखद है। जानकारी के मुताबिक़, बहुत सारे लोग लापता हैं। इस मुश्किल घड़ी में हम उत्तराखंड के लोगों के साथ हैं। पीड़ितों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं हैं और हमें भरोसा हैं कि सेना जो बचाव कार्य कर रही उससे लोगों को सुरक्षा व राहत मिलेगी।’’

उन्होंने कहा कि सरकार एवं प्रशासन से आग्रह है कि वे अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं और पीड़ितों की मुआवज़ा दें तथा अन्य मदद करें।

Published: undefined

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘देश जल-वायु परिवर्तन से जूझ रहा है, जहां बाढ़, भारी वर्षा, बादल फटना और कई राज्यों में सूखे जैसी आकस्मिक स्थिति हो गई है। इसके लिए हमें ठोस नीति निर्माण कर, सभी की भागीदारी के साथ, वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाकर क़दम उठाने होंगे। हमें अपने आपदा-प्रबंधन को भी दुरुस्त करना होगा। इन सबके लिए सरकार की सकारात्मक पहल ज़रूरी है।’’

खड़गे ने कहा, ‘‘साल दर साल हो रही इन प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए मोदी सरकार को बिना किसी भेदभाव के राज्यों को अतिरिक्त आपदा प्रबंधन राशि तुरंत उपलब्ध करानी चाहिए।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined