कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को दिल्ली में शुरू हुई। इस बैठक में अन्य मुद्दों के अलावा किसानों के आंदोलन पर चर्चा हो रही है। सीडब्लूसी की बैठक को सबसे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संबोधित किया। अपने संबोधन में सोनिया गांधी ने कहा कि दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटने वाले अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं। उन्होंने बैठक में केंद्र सरकार को भी घेरा और कहा कि किसान संगठनों के साथ बातचीत के नाम पर हैरान करने वाली असंवेदनशीलता और अहंकार दिखाया है।
Published: 22 Jan 2021, 2:22 PM IST
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘एक सप्ताह में संसद सत्र शुरू होने वाला है। हालांकि यह बजट सत्र है, लेकिन जनहित के कई ऐसे मुद्दे हैं जिन पर इस सत्र में पूरी तरह चर्चा किए जाने की जरूरत है। पर सवाल ये है कि क्या सरकार इस पर सहमत होगी? यह देखने होगा।'' केंद्र सरकार के तीनों नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘किसानों का आंदोलन जारी है और सरकार ने बातचीत के नाम पर हैरान करने वाली असंवेदनशीलता और अहंकार दिखाया है।''
Published: 22 Jan 2021, 2:22 PM IST
सोनिया गांधी ने कहा कि, ‘‘यह साफ है कि कानून जल्दबाजी में बनाए गए और संसद को इनके प्रभावों का आकलन करने का अवसर नहीं दिया गया। हम इन कानूनों को खारिज करते हैं क्योंकि ये खाद्य सुरक्षा की बुनियादों को ध्वस्त कर देंगे।'' सोनिया गांधी ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी और टीवी चैनलों की रेटिंग एजेंसी BARC के पूर्व प्रमुख पार्थो दासगुप्ता की लीक वॉट्सऐप चैट प्रकरण का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हाल ही में हमने बहुत ही परेशान करने वाली खबरें देखीं कि किस तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता किया गया है.. जो लोग दूसरों को देशभक्ति और राष्ट्रवाद का प्रमाणपत्र बांटते हैं वो अब पूरी तरह बेनकाब हो गए हैं।''
कांग्रेस अध्यक्ष ने देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सरकार निजीकरण को लेकर हड़बड़ी में है।
Published: 22 Jan 2021, 2:22 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 22 Jan 2021, 2:22 PM IST