कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्य गुजरात में किसान मुश्किल में हैं।कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बात ऐसे समय में कही है, जब कुछ दिनों पहले ही गुजरात के भावनगर में पुलिस लाठीचार्ज में कई किसान घायल हो गए थे। किसान भावनगर जिले के महुवा तालुका में एक सीमेंट कंपनी द्वारा चूना पत्थर के खनन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। घायल किसान की तस्वीर को साझा करते हुए राहुल गांधी ने फेसबुक पर लिखा कि इस तरह गुजरात पुलिस किसानों के साथ व्यवहार करती है।
Published: 06 Jan 2019, 9:14 AM IST
अपने फेसबुक पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, “मोदी जी कांग्रेस शासित राज्यों किसानों की कर्जमाफी को लेकर शिकायत कर रहे हैं, कह रहे हैं कि किसान कांग्रेस के वोट बैंक हैं। लेकिन गुजरात में किसानों की दशा देखिए। बीजेपी शासित राज्य में किसान कितने संकट में हैं।”
राहुल गांधी ने आगे लिखा, “जब भावनगर के किसानों ने खनन की वजह से सिंचाई और खेती पर होने वाले नकारात्मक असर के खिलाफ प्रदर्शन किया, तो देखिए गुजरात पुलिस ने उनके साथ क्या किया। मंदसौर से भावनगर तक बीजेपी का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया है।”
Published: 06 Jan 2019, 9:14 AM IST
गौरतलब है कि फसल की बेहतर कीमत की मांग को लेकर जून 2017 में हुए एक प्रदर्शन के बाद से मंदसौर किसानों के गुस्से का एक प्रतीक बन गया है। तत्काली शिवाराज सरकार में वहां विरोध-प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में पांच किसानों की मैत हो गई थी।
Published: 06 Jan 2019, 9:14 AM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 06 Jan 2019, 9:14 AM IST