फिल्म ‘पद्मावत’ के विरोध के नाम पर जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर करारा वार किया है। दिल्ली से सटे गुड़गांव में बच्चों की स्कूल बस पर हमले को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि, “बच्चों पर हिंसा करने के कुकृत्य को किसी भी कारण या मकसद से सही नहीं ठहराया जा सकता। हिंसा और नफरत कमजोर लोगों के शस्त्र होते हैं। बीजेपी द्वारा नफरत और हिंसा के इस्तेमाल ने हमारे पूरे देश में आग लगा दी है।”
Published: 24 Jan 2018, 11:36 PM IST
यहां बताना लाजिमी है कि मंगलवार को दिल्ली से सटे गुड़गांव में कथित तौर पर करणी सेना के गुंडों ने एक स्कूल बस पर हमला कर दिया था। इस हमले का हृदय विदारक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में सहमे हुए बच्चे सीटों के नीचे छिपे नजर आ रहे हैं और उनके डर से चीखने-चिल्लाने की आवाजे सुनी जा सकती हैं।
Published: 24 Jan 2018, 11:36 PM IST
इस वीडियो को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आई है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने कहा है कि गुंडों ने गुरुग्राम में बच्चों के साथ जो किया हैस वह सब देखकर एक भारतीय होने के नाते उनका सिर शर्म से झुक गया है। उन्होंने सवाल पूछा है कि आखिर कहां है शासन और प्रशासन? या फिर जह तक वोट बैंक सुरक्षित है, इस सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता।
Published: 24 Jan 2018, 11:36 PM IST
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी राज्य सरकारें, केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट मिलकर भी एक फिल्म को सुरक्षित रिलीज नहीं करवा पा रहे, ऐसे में ऐसे में निवेश कैसे होगा। एफडीआई को भूल जाएं। स्थानीय निवेशक तक भी ऐसे में कतराएंगे। ये रोजगार के लिए बुरा है।"
Published: 24 Jan 2018, 11:36 PM IST
इस मुद्दे पर बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Published: 24 Jan 2018, 11:36 PM IST
वहीं लेखक और राजनीतिक विश्लेषक साध्वी खोसला ने भी इस घटना पर रोष जताया है। उन्होने लिखा है कि क्या हम एक पाकिस्तान बन गए हैं, जहां भीड़ का राज चलता है, और सरकार हुड़दंगियों के आगे नतमस्तक है।
Published: 24 Jan 2018, 11:36 PM IST
वरिष्ठ पत्रकार अलका सक्सेना ने भी इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Published: 24 Jan 2018, 11:36 PM IST
यह फिल्म गुरुवार को रिलीज हो रही है। इसे लेकर कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।
Published: 24 Jan 2018, 11:36 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 24 Jan 2018, 11:36 PM IST