लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी हैं। ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को देश के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से न्याय के लिए वोट करने के लिए कहा है।
राहुल गांधी ने कहा, "जब आप आज मतदान करेंगे, तो याद रहे आप न्याय के लिए वोट डाल रहे हैं।" राहुल गांधी ने आगे कहा, "न्याय हमारे बेरोजगार युवाओं के लिए, हमारे संघर्षरत किसानों के लिए, उन छोटे व्यापारियों के लिए जिनका व्यापार नोटबंदी से चौपट हो गया, उनके लिए जिन्हें जाति या धर्म के नाम पर सताया गया।"
Published: undefined
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में देश के 20 फीसदी सबसे गरीब परिवारों को ‘न्याय’ योजना के तहत सालाना 72 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया था।
बता दें कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए देश के 12 राज्यों के 95 लोकसभा सीटों पर गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी हैं। दूसरे चरण के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से इस बार उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी सीट से राज बब्बर, असम की सिलचर सीट से सुष्मिता देव, महाराष्ट्र की सोलापुर सीट से पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण जैसे कई दिग्गज मैदान में हैं। 7 चरणों में होने वाले इन चुनावों के नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined