कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा की संदेश यात्रा करनाल पहुंच चुकी है। इस दौरान कई मुद्दों पर उन्होंने खुलकर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि यात्रा काफी अच्छी चल रही है। उन्हें काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हरियाणा की जनता बीजेपी से अपना पीछा छुड़वाना चाहती है और वह कांग्रेस को एक विकल्प के तौर पर देख रही है।
विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "इसका फैसला पार्टी हाईकमान करेगा। जो पार्टी का आदेश होगा, उसका हम सब पालन करेंगे। मेरी इच्छा मेरी जगह है, अंतिम फैसला हाईकमान करेगा। मेरी इच्छा पहले भी विधानसभा चुनाव लड़ने की थी और अब भी विधानसभा चुनाव लड़ने की है।"
Published: undefined
उन्होंने कहा कि पार्टी में टिकट वितरण का काम जल्द पूरा हो जाएगा। हमारी स्क्रीनिंग कमेटी जल्द ही नाम तय करके पार्टी की इलेक्शन कमेटी को भेज देगी। उसके बाद हम जनता के बीच में जाकर लोगों से वोट करने की अपील करेंगे।
उन्होंने जेजेपी के विधायकों के पार्टी छोड़ने पर कहा, "जेजेपी तो पहले दिन से भानुमति का कुनबा है, जो उनके विधायक बने वो हमारे यहां से गए थे। उनका आपस में कभी तालमेल नहीं बना। वक्त आने पर उन्होंने बिखरना ही था। पार्टी में युवाओं की भागीदारी पर जोर देते हुए हमारी कोशिश युवाओं को बढ़ावा देने की रही है। नए चेहरे सियासत में आने चाहिए। मेरा मानना है कि पार्टी में अनुभव और युवा का समन्वय होना चाहिए।"
Published: undefined
हरियाणा में नई सरकार के गठन के लिए 1 अक्टूबर को एक ही चरण में मतदान होगा। 4 अक्टूबर को चुनावी नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावों के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर और जांच की अंतिम तिथि 13 सितंबर है। वहीं, नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 सितंबर तक होगी।
Published: undefined
ज्ञात हो कि, हरियाणा विधानसभा में 90 सीटें हैं। जिनमें 73 सामान्य और 17 अनुसूचित जाति (एससी) की सीटें हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस बार के चुनाव में 10,321 शतायु मतदाता लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा होंगे।
हरियाणा विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 3 नवंबर को समाप्त हो रहा है। चुनाव अधिकारियों ने हाल ही में तैयारियों का जायजा लेने के लिए हरियाणा का दौरा किया था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined