देश

लोकसभा चुनाव में एमवीए के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं ने पवार, उद्धव से मुलाकात की

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महाराष्ट्र इकाई के प्रभारी रमेश चेन्निथला, पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वड्डेटीवार ने एमवीए के दो प्रमुख नेताओं से उनके आवासों पर मुलाकात की।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के प्रमुख शरद पवार और शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से शुक्रवार को यहां अलग-अलग मुलाकात की।

Published: undefined

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की महाराष्ट्र इकाई के प्रभारी रमेश चेन्निथला, पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वड्डेटीवार ने एमवीए के दो प्रमुख नेताओं से उनके आवासों पर मुलाकात की।

Published: undefined

लोकसभा चुनाव में राज्य में विपक्षी गठबंधन के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद एमवीए नेताओं की यह पहली बैठक थी। राज्य में तीन दलों के इस गठबंधन ने 48 लोकसभा सीट में से 30 सीट पर जीत हासिल की, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन महायुति को सिर्फ 17 सीट पर ही जीत मिली।

Published: undefined

चेन्निथला ने शुक्रवार को इससे पहले राज्य से नवनिर्वाचित कांग्रेस सांसदों को दक्षिण मुंबई में पार्टी की प्रदेश इकाई के मुख्यालय में संबोधित किया।

एमवीए को तब और बल मिला जब पश्चिमी महाराष्ट्र में सांगली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत हासिल करने वाले कांग्रेस के बागी नेता विशाल पाटिल ने राष्ट्रीय पार्टी को समर्थन दिया।

Published: undefined

एमवीए सहयोगियों में से कांग्रेस ने राज्य में सर्वाधिक 13 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की। शिवसेना (यूबीटी) ने नौ और एनसीपी (एसपी) ने आठ सीट जीतीं।

एमवीए एक राज्यस्तरीय गठबंधन है और इसके घटक दल ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) का हिस्सा हैं।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined