हरियाणा में 1 अक्टूबर को सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की घोषणा की। आयोग के मुताबिक वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी।
कांग्रेस पार्टी ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही हरियाणा का इंतजार पूरा होने जा रहा है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पहली अक्टूबर को, पहले पहर में ही बीजेपी की विदाई पर जनता की मुहर लग जाएगी। 'अबकी बार हरियाणा में फिर से कांग्रेस की सरकार' आ रही है। जनता के जनमत से विश्वासघात करके बनी बीजेपी सरकार ने चौसर की तरह फांस कर हरियाणा को चौतरफा चौपट करने का पाप किया है।
Published: undefined
उन्होंने कहा कि बीजेपी के डबल इंजन ने एक तरफ हरियाणा के किसानों को अपने खेत-खलिहान छोड़कर बार-बार न्याय की गुहार लिए दिल्ली के दरवाजे पर दस्तक देने को मजबूर किया। दूसरी तरफ लाठी-डंडे, कील-कांटे से लैस अपने सारे क्रूर तंत्र को झोंककर, हर दिन धरती पुत्रों की आवाज़ दबाने, आंदोलन का दमन करने और साजिशें रचने में पूरी ताकत लगा दी। किसानों की शहादत के बाद भी एमएसपी पर धोखा ही दिया गया। हरियाणा के नौजवानों से सेना में जाने का सपना छीनकर, उन्हें बेरोजगारी के अग्निपथ पर धकेल दिया गया। बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह के अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाती हरियाणा की पहलवान बेटियों को पुलिस से सड़कों पर घसीटवाया और पिटवाया गया। नकल माफियाओं और पेपर लीक के सरगनाओं का आतंक ऐसा है कि हरियाणा में एक भी भर्ती परीक्षा ठीक से होना मुश्किल रहा।
Published: undefined
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी-जेजेपी की पर्ची और खर्ची वाली सरकार ने भर्ती के नाम पर युवाओं को सिर्फ धोखा दिया। जो हरियाणा पहले समृद्धि की पहचान रहा, उसे बीजेपी-जेजेपी की सरकार ने अपराधियों का अड्डा बना दिया। आए दिन अपराध की घटनाएं हरियाणा के हर इलाके से सुर्खियां बनती रहीं। जनता ने अब बीजेपी के पर्दे के पीछे का छुपा खेल भी समझ लिया है और इस बार सारा हिसाब बराबर होगा। हरियाणा की जनता अब बीजेपी के हर धोखे, भ्रष्टाचार, अन्याय और अत्याचार का जवाब देने जा रही है। अब कांग्रेस का हाथ और हरियाणा का साथ मिलकर, प्रदेश को फिर से उन्नति और खुशहाली के पथ पर लेकर जाने को तैयार है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined