प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को एक समाचार एजेंसी को करीब 90 मीनट लंबा इंटरव्यू दिया। इस साक्षात्कार में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की और लगभग हर मुद्दे के जवाब में विपक्ष का जिक्र जरूर किया। पीएम मोदी के इस साक्षात्कार के मैं, मेरा और मुझे के अहंकार में डूबा साक्षात्कार बताते हुए कांग्रेस ने मोदी सरकार पर करारा पलटवार किया है। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पीएम मोदी के इंटरव्यू पर सवाल उठाते हुए सवला किया कि 55 महीने पहले किए गए उन 10 बड़े वादों का क्या हुआ?
पीएम मोदी को घेरते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इंटरव्यू में मोदी जी ने अपने 55 महीनों का हिसाब दिया, लेकिन पूरे साक्षात्कार में मैं, मेरा और मुझे को छोड़कर कहीं कुछ भी नहीं था। सुरजेवाला ने कहा कि देश को उम्मीद थी कि 55 महीने बाद नये साल के मौके पर पीएम देश को नई दिशा दिखाएंगे, लेकिन यह इंटरव्यू ‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया’ साबित हुआ। कांग्रेस नेता ने एक-एक मुद्दे पर पीएम को घेरते हुए कहा कि इस सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर दिया है और अब इस सरकार के पास सिर्फ 100 दिन बचे हैं।
पीएण मोदी पर निशाना साधते हुए सुरजेवाला ने कहा कि साक्षात्कार में पीएम मोदी इतने लाचार नजर आए कि ये भी नहीं बता पाए कि अगला चुनाव वह लड़ेंगे या नहीं और लड़ेंगे तो कहां से लड़ेंगे। राम मंदिर पर इंटरव्यू में पीएम मोदी के जवाब पर सवाल उठाते हुए सुरजेवाला ने कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अध्यादेश पर निर्णय लेने का क्या अर्थ है? बता दें कि पीएम मोदी ने साक्षात्कार में राम मंदिर पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि इस मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद अध्यादेश लाने पर कोई निर्णय लेंगे।
देश की सुरक्षा से लेकर गंगा सफाई, स्मार्ट सिटी और राफेल मुद्दे पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पीएम मोदी को 2014 के चुनाव से पहले किए गए वादों की याद दिलाते हुए कहा कि अगर इन मुद्दों पर भी मोदी जी बोलते तो ज्यादा अच्छा होता। सुरजेवाला ने पीएम मोदी द्वारा देश से किए गए 10 बड़े वादों पर जवाब मांगा।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined