देश

पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर से उतारने के बाद कहां गया ‘रहस्यमयी’ बक्सा, चुनाव आयोग करे जांच: कांग्रेस

कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में पार्टी नेता आनंद शर्मा ने प्रैस से कहा, “चित्रदुर्ग में मोदी के हेलीकॉप्टर में एक बक्सा रखकर लाया गया था, बक्से को उतारने के बाद उसे तुरंत एक गाड़ी में रखवाकर वहां से भेज दिया गया। खुलासा होना चाहिए कि बक्से में क्या था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में शनिवार को पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर से उतारे गए एक बड़े बक्से को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी और बीजेपी से सवाल पूछा है। दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, “चित्रदुर्ग में पीएम मोदी के हेलीकॉप्टर में एक बड़ा बक्सा रखकर लाया गया था, बक्से को उतारने के बाद उसे तुरंत एक गाड़ी में रखवाकर वहां से भेज दिया गया। चुनाव आयोग इस मामले की जांच करे कि आखिर उस बक्से में क्या था। क्योंकि अगर पीएम मोदी के जहाज में कोई भी चीज रखी जाती है तो उसकी जांच की जाती है। यह खुलासा होना चाहिए कि आखिर उस बक्से के अंदर क्या था। देश की जनता को यह जानने का अधिकार है।”

आनंद शर्मा ने कहा, “पहली बार ऐसा देखा गया है कि चुनाव आयोग, जो एक संवैधानिक संस्था है, को सरकार के राजस्व सचिव और सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस के चेयरमैन को तलब करके ये कहना पड़े कि निष्पक्षता होनी चाहिए। इसके बावजूद भी सरकार के ये अधिकारी उल्टा चुनाव आयोग को डांटते हैं, देश में ये सब पहली बार हो रहा है।”

इसके अलावा चुनावी रैलियों में बीजेपी द्वारा खर्च किये जाने वाले हजारों करोड़ों रुपयों पर सवाल उठाते हुए आनंद शर्मा ने कहा कि जितना पैसा बीजेपी ने 2014 और इस बार के चुनाव प्रचार में खर्च किया, विश्व के किसी राजनैतिक दल ने 5 चुनावों में भी इतना पैसा खर्च नहीं किया, आखिर ये पैसा आया कहां से आया।

आनंद शर्मा ने पीएम मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “जब से नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है, तब से अब तक उन्होंने अपने पद की मर्यादा और गरिमा को ना कभी समझा न उसको बना कर रखा है। मोदी को सच बोलने में कष्ट होता है और उन्हें सिर्फ एक ही काम सूझता है कि कैसे विरोधी पक्ष को बदनाम किया जाए।”

पिछले चुनावों में पीएम मोदी द्वारा झूठे वादे किये जाने को लेकर आनंद शर्मा ने कहा, “पीएम झूठा प्रचार करने में माहिर हैं। 2014 में अपने पक्ष में लहर बनाने के लिए मोदी ने देश के लोगों को गुमराह किया था।”

आनंद शर्मा ने कहा कि आज देश के किसान, दलित और गरीब तबके के लोग प्रधानमंत्री से सवाल कर रहे हैं कि जो आपने अपने वादों में कहा था, उसका जवाब दीजिये कि आपने क्या किया और क्या नहीं किया।

प्रधानमंत्री को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिज्ञा याद दिलाते हुए आनंद शर्मा ने कहा, “ इस देश में पिछले 5 सालों में दलित लोगों पर कितना अन्याय हुआ प्रधानमंत्री इसका जवाब क्यों नहीं देते।” आनंद शर्मा ने यह भी कहा कि बीजेपी कांग्रेस की न्याय योजना का मजाक उड़ाती है, जबकि खुद बीजेपी के शासनकाल में देश के कमजोर वर्ग के अधिकारों पर कितनी चोट पहुंची है इसका उनके पास कोई जवाब नहीं है।

Published: 14 Apr 2019, 2:56 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 14 Apr 2019, 2:56 PM IST