देश

एसपी-बीएसपी गठबंधन के बाद कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान, यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश में अगर कोई पार्टी बीजेपी को हराने का माद्दा रखती है तो वह राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कहा कि हम यूपी में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के बाद कांग्रेस पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। कांग्रेस पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह उत्तर प्रदेश की सभी 80 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई सेक्यूलर दल उनके साथ आना चाहेगा तो उनकी पार्टी उसका स्वागत करेगी। उन्होंने कहा कि हम राहुल गांधी के नेतृत्व में डटकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे।

Published: 13 Jan 2019, 3:10 PM IST

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश में अगर कोई पार्टी बीजेपी को हराने का माद्दा रखती है तो वह राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ने वाली कांग्रेस पार्टी है। उन्होंने कहा कि हम यूपी में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। गुलाम नबी आजाद ने दावा किया 2009 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को जितनी सीटें मिली थीं उससे दोगुनी सीटें इस बार हम जीतेंगे।

कांग्रेस नेता ने कहा कि हम उन सभी दलों का स्वागत करेंगे जो बीजेपी को हराने के लिए इस लड़ाई में सामने आएंगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की लड़ाई सिद्धांतों की लड़ाई है, भारत को एक रखने की लड़ाई, देश की सभी जातियों को एक करके चलने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि पार्टी वही होती जो अपना नुकसान झेल कर ले लेकिन, राष्ट्र का नुकसान न होने दे। कांग्रेस नेता ने कहा कि हमनें कई बार राष्ट्र हित में अपने कदम पीछे हटाए हैं। गुलाम नबी ने कई राज्यों का उदाहरण देकर बताया कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने देश हित को खुद से आगे रखा।

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि देश के किसानों की बेहतरी के लिए कांग्रेस पार्टी ने सबसे ज्यादा काम किया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने किसानों से जो वादे किए थे उसे पूरा किया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, सरकार बनते ही हमने वादे को पूरा किया। पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में भी किसानों की कर्जमाफी का वादा कांग्रेस की सरकारों ने पूर किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि हम पीएम मोदी औ उनकी पार्टी बीजेपी की तरह नहीं है जो वादा तो करते हैं, लेकिन उसे पूरा नहीं करते। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी ने न तो किसानों का कर्ज माफ किया और न ही लोगों के खाते में वादे के मुताबिक, 15 लाख रुपये डाले। आजाद ने कहा कि बीजेपी ने देश के लोगों को 5 साल में 10 करोड़ रोजगार देने का वादा किया था, उसे भी पूरा नहीं किया।

Published: 13 Jan 2019, 3:10 PM IST

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बीजेपी की सरकारों में बच्चियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं। बीजेपी के सारे वादे झूठे निकले हैं। नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों से देश की अर्थव्यवस्था को बड़ा नुकसान पहुंचा है। इन फैसलों से देश में ऐसा वातावरण बना, जिससे हजारों उद्योग बंद हो गए। उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार बनी तो इस तरह की सभी परेशानियों को दूर किया जाएगा।

Published: 13 Jan 2019, 3:10 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 Jan 2019, 3:10 PM IST