देश

दावा था 24 घंटे में सरकार गिराने का, 2 ने की क्रास वोटिंग, अब 4 और बीजेपी विधायक कमलनाथ के साथ को तैयार !

इंदौर में कंप्यूटर बाबा ने कहा, ‘चार विधायक (बीजेपी) मेरे संपर्क में हैं, जब सही समय होगा तो मैं उन्हें सबके सामने पेश करूंगा। जब मुख्यमंत्री कमलनाथ मुझसे कहेंगे तो मैं उनके सामने इन्हें पेश कर दूंगा। वे (4 बीजेपी विधायक) मेरे संपर्क में हैं और सरकार में शामिल होना चाह रहे हैं।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कर्नाटक के सियासी नाटक के खात्मे के बाद मध्य प्रदेश में बीजेपी के नेता गोपाल भार्गव के एक बयान से चर्चा का दौर फिर शुरू हो गया है। भार्गव ने कहा कि हाई कमान आदेश दे तो वो मध्य प्रदेश सरकार को 24 घंटे में गिरा सकते हैं। लेकिन लगता है मध्य प्रदेश में बीजेपी का दांव उल्टा पड़ गया है। कांग्रेस के बजाए बीजेपी के ही विधायक टूटते नजर आ रहे हैं। कंप्यूटर बाबा ने दावा किया है कि बीजेपी के चार विधायक उनके संपर्क में हैं और वो उन्हें सही समय आने पर सबके सामने पेश करेंगे। गौरतलब है कि इससे पहले मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी और ब्यौहारी से विधायक शरद कौल ने पार्टी के खिलाफ जाकर कमलनाथ सरकार का साथ दिया।

Published: 25 Jul 2019, 6:47 PM IST

इंदौर में कंप्यूटर बाबा ने कहा, 'चार विधायक (बीजेपी) मेरे संपर्क में हैं, जब सही समय होगा तो मैं उन्हें सबके सामने पेश करूंगा। जब मुख्यमंत्री कमलनाथ मुझसे कहेंगे तो मैं उनके सामने इन्हें पेश कर दूंगा। वे (4 बीजेपी विधायक) मेरे संपर्क में हैं और सरकार में शामिल होना चाह रहे हैं।'

Published: 25 Jul 2019, 6:47 PM IST

हालांकि, नाम पूछने के बावजूद कम्प्यूटर बाबा ने बीजेपी के उन विधायकों के बारे में कोई खुलासा नहीं किया। कंप्यूटर बाबा ने कहा, ‘सही समय आने पर उन विधायकों का नाम भी पता चल जायेगा। अभी मैं आपको सिर्फ इतना बता सकता हूं कि ये विधायक भी मुझ जैसे साधु-संतों की तरह बीजेपी की कार्यशैली से नाराज हैं।’

Published: 25 Jul 2019, 6:47 PM IST

बता दें कि इससे बीजेपी के नेता और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता विपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा था कि हमारे ऊपर वाले नंबर एक या नंबर दो का आदेश हुआ तो 24 घंटे भी आपकी (कमलनाथ) सरकार नहीं चलेगी। गोपाल भार्गव के बयान पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा में कहा, ‘आपके ऊपर वाले नंबर एक और नंबर दो समझदार हैं, इसलिए आदेश नहीं दे रहे हैं। आप चाहें तो अविश्वास प्रस्ताव (नो कॉन्फिडेंस मोशन) ले आएं।’

Published: 25 Jul 2019, 6:47 PM IST

गौरतलब है कि बुधवार को विधानसभा में दंड विधि (मध्य प्रदेश संशोधन) विधेयक 2019 के पक्ष में बीजेपी के दो सदस्यों सहित कुल 122 विधायकों ने मतदान किया था। जिसके बाद बीजेपी की बहुत किरकिरी हुई थी। कहा जा रहा था कि कमलनाथ सरकार गिराने का दावा करने वाले नेता अपने ही विधायकों को नहीं संभाल पाए थे। वहीं कंप्यूटर बाबा के दावे के बाद बीजेपी अपने विधायकों को बचाने में लग गई है।

Published: 25 Jul 2019, 6:47 PM IST

वहीं कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने एमपी के सीएम कलमनाथ की तारीफ की है और बीजेपी पर तंज कसा है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कहा, “कमलनाथ - ब्रावो! बधाई हो! कमलनाथ ने वास्तव में इस समय के लिए खुद को ’कमल’ का ‘नाथ’ साबित कर दिया है। कर्नाटक संकट के बाद आपने साबित किया कि जैसे को तैसा कैसे दिया जाता है। पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त।”

Published: 25 Jul 2019, 6:47 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 25 Jul 2019, 6:47 PM IST