देश

फसल बीमा योजना से कंपनियों ने 40 हजार करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, किसानों को क्या मिला? जयराम रमेश का सवाल

रमेश ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘वर्ष 2016 में निवर्तमान प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना लागू की। इसका क्या नतीजा निकला? बीमा कंपनियों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 40,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है।"

पीएम मोदी की स्तरहीन टिप्पणी पर कांग्रेस ने घेरा, कहा- जिस काम में माहिर, वही कर रहे हैं
पीएम मोदी की स्तरहीन टिप्पणी पर कांग्रेस ने घेरा, कहा- जिस काम में माहिर, वही कर रहे हैं फोटोः विपिन

कांग्रेस ने मंगलवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से बीमा कंपनियों ने 40,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है, जबकि किसान बीमा की राशि का भुगतान नहीं होने की समस्या से जूझ रहे हैं।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस बीमा राशि के लिए दावा करने के 30 दिनों के भीतर भुगतान सुनिश्चित करेगी।

Published: undefined

रमेश ने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘‘वर्ष 2016 में निवर्तमान प्रधानमंत्री ने फसल बीमा योजना लागू की। इसका क्या नतीजा निकला? बीमा कंपनियों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से 40,000 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। वहीं किसान बीमा राशि का भुगतान नहीं होने की समस्या से जूझ रहे हैं।’’

Published: undefined

उन्होंने पार्टी की गारंटी का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘कांग्रेस की ‘किसान न्याय’ गारंटी में यह भी शामिल है कि दावा करने के 30 दिनों के भीतर बीमा राशि का सीधे खाते में भुगतान सुनिश्चित करना है। साथ-साथ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पूरी तरह से बदलाव करके इसे किसानों के हित में बनाना है।’’

Published: undefined

रमेश ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पश्चिम बंगाल में जनसभा का उल्लेख करते हुए उनसे राज्य से संबंधित कुछ विषयों पर सवाल किए।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘क्या प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के लोगों के जीवन को महत्व देते हैं? निवर्तमान प्रधानमंत्री हमेशा पश्चिम बंगाल को बदनाम क्यों करते रहते हैं? पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा का पैसा लगभग तीन सालों से क्यों रोक दिया गया है?’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined