कांग्रेस पार्टी ने कर्नाटक में अपने राज्य के सीएम येदियुरप्पा पर विधायकों की खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस से बात करते हुए पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “कांग्रेस-जेडीएस विधायकों को तोड़ने की कोशिश करते कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा का वीडियो सामने आया है। पीएम और अमित शाह जी के नेतृत्व में बीजेपी ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई जैसी तमाम एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्षी विधायकों को तोड़ने और सरकारों को हटाने के लिए काम कर रही है।”
Published: 02 Nov 2019, 1:59 PM IST
कांग्रेस प्रवक्ता ने आगे कहा, ”सबूत के रूप में सीएम येदियुरप्पा का वीडियो सामने आने के बाद अब कोई संदेह नहीं रह जाता। उन्होंने कहा कि अमित शाह इस पूरे प्रकरण का प्रबंधन कर रहे हैं। आप येदियुरप्पा को यह कहते हुए सुन सकते हैं कि अमित शाह विधायकों के मुंबई में रहने की व्यवस्था कर रहे हैं।”
पवन खेड़ा ने आगे कहा, “येदियुरप्पा का कहना कि सुप्रीम कोर्ट दलबदलुओं को राहत दे सकता है और वे चुनाव लड़ सकते हैं, यह काफी भयावह है। मामला न्यायालय में विचाराधीन है और 4 तारीख को निर्णय आना है। सीएम का यह कहना कि फैसला दोषियों के पक्ष में है और वे चुनाव लड़ सकते हैं, यह गंभीर चिंता का विषय है।”
Published: 02 Nov 2019, 1:59 PM IST
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “येदियुरप्पा के बयान हम यह समझ सकते हैं कि वे माननीय शीर्ष अदालत का भी दुरुपयोग कर रहे हैं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि माननीय सुप्रीम कोर्ट इस मामले को बहुत गंभीरता से लेते हुए तदनुसार कार्रवाई करेगा। कांग्रेस इस नवीनतम साक्ष्य के साथ सुप्रीम कोर्ट जाएगी।”
Published: 02 Nov 2019, 1:59 PM IST
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, “हम प्रधानमंत्री से पूछते हैं कि यह क्या हो रहा है? उनकी क्या प्रतिक्रिया है? हम भारत के गृह मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष से पूछते हैं, उनका नाम उनके ही सीएम येदियुरप्पा जी ने लिया है। उनका क्या कहना है? देश के लोग पीएम मोदी और गृह मंत्री से जवाब की उम्मीद कर रहे हैं।”
पवन खेड़ा ने कहा, “यह अरुणाचल, गोवा, उत्तराखंड, कर्नाटक में हुआ। अब देश पूछ रहा है कि कौन सी पार्टी सरकारी मशीनरी का उपयोग करके भ्रष्ट है। पहले के वीडियो में, आप देख सकते हैं कि येदियुरप्पा विधायकों को 25 करोड़ ऑफर कर रहे हैं, वह वीडियो भी सार्वजनिक है।”
Published: 02 Nov 2019, 1:59 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 02 Nov 2019, 1:59 PM IST