देश

शर्मनाक बोल पर सीएम खट्टर की देश भर में निंदा, कांग्रेस बोली- मांगें माफी, सोनिया पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी

कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा दिया गया बयान न केवल अशोभनीय और निम्नस्तरीय है, बल्कि ये बीजेपी के महिला विरोधी चरित्र को भी दर्शाता है। हम मुख्यमंत्री के बयान की निंदा करते हुए उनसे तुरंत माफी की मांग करते हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए बीजेपी निचले स्तर की राजनीति पर उतर आई है। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा सोनिया गांधी को लेकर दिए गए शर्मनाक बयान की चारों तरफ कड़ी आलोचना हो रही है। कांग्रेस ने सीएम खट्टर के बयान का कड़ा विरोध जताया है।

Published: undefined

कांग्रेस ने कहा, “बीजेपी के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया बयान न केवल अशोभनीय और निम्नस्तरीय है, बल्कि ये बीजेपी के महिला विरोधी चरित्र को भी दर्शाता है। हम मुख्यमंत्री के बयान की निंदा करते हुए उनसे तुरंत माफी की मांग करते हैं।”

Published: undefined

वहीं, महिला कांग्रेस ने भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनहोर लाल खट्टर के बयान की कड़ी आलोचना की है। महिला कांग्रेस ने बयान जारी कर सीएम खट्टर से तुरंत माफी की मांग की है। अपने बयान में महिला कांग्रेस ने लिखा कि सीएम खट्टर के बयान से जाहिर होता है कि वे और उनकी पार्टी महिलाओं को लेकर कैसी सोच रखती है।

Published: undefined

गौरतलब है कि सीएम मोनहर लाल खट्टर ने रविवार को सोनीपत में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आपत्तिजनक बयान दिया था। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने मंच से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर शर्मनाक टिप्पणी की। सीएम खट्टर ने कहा, “यह लोग सारे देश में घूमने लगे कि कांग्रेस के लिए एक राष्ट्रीय अध्यक्ष मिल जाए। घूमते-घूमते तीन महीने बिता दिए और तीन महीने बाद भी कौन बना। सोनिया गांधी। फिर वही गांधी परिवार, यानी खोदा पहाड़...।”

गौर करने वाली बात यह है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अपनी पार्टी की महिला उम्मीदवार के पक्ष में मंच से वोट मांग रहे थे और उसी मंच से उन्होंने दूसरी महिला पर अभद्र टिप्पणी की।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया