समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पार्टी विपक्ष शासित राज्यों में महिलाओं के प्रति होने वाली घटनाओं पर सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिये आवाज उठाती है, लेकिन अपने शासन वाले राज्यों में ऐसे मामलों पर नैतिकता के सभी दरवाजे बंद करके बैठ जाती है।
Published: undefined
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने यहां पार्टी राज्य मुख्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कोलकाता बलात्कार-हत्या मामले और उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले पर बीजेपी के रुख का जिक्र करते हुए कहा, ''उत्तर प्रदेश में भी पश्चिम बंगाल जैसी घटनाएं हो रही हैं। बच्चियों की हत्याएं हो रही हैं। कानून-व्यवस्था चौपट है। समाजवादी सरकार ने डायल 1090 वूमेन पावर लाइन सेवा बनाई थी जिससे महिलाओं के प्रति अपराधों पर लगाम लगी थी। बीजेपी ने उसे निष्प्रभावी बना दिया।''
Published: undefined
उन्होंने कहा, ''अभी फर्रुखाबाद में दो बालिकाओं की संदिग्ध मौत के मामले में बीजेपी सरकार की चुप्पी विचलित करने वाली है। बीजेपी केवल राजनीतिक फायदे के लिए विपक्ष शासित राज्यों में आवाज उठाती हैं लेकिन अपने शासन वाले राज्यों में महिला अपराधों के मामले में मुंह, आंख, कान और नैतिकता के सभी दरवाजे बंद करके बैठ जाती है।''
Published: undefined
यादव ने कहा, ''लोकसभा चुनाव में पराजय से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदमे में हैं। पूरी बीजेपी में बौखलाहट है। मुख्यमंत्री हर दिन हल्के बयानों से संवैधानिक पद की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं। योगी जी जनता का भरोसा खो चुके हैं।”
उन्होंने कहा, “जनता अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली। मुख्यमंत्री जी ने सात साल की सरकार में समाजवादी पार्टी के खिलाफ विषवमन करने, पार्टी को बदनाम करने तथा सत्ता का दुरुपयोग के अलावा कोई काम नहीं किया है। जनता इनकी सत्ता की भूख को समझ चुकी है। आने वाले चुनावों में जनता इनका बोरिया बिस्तर बांध देगी।''
Published: undefined
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि उन्हें राज्य की 10 विधानसभा सीटों के उपचुनाव की तैयारी करने के साथ-साथ साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बूथ स्तर तक संगठन को मजबूती देकर पूरी सावधानी से बीजेपी का मुकाबला करना है, वर्ष 2027 में बीजेपी की विदाई तय है।
Published: undefined
यादव ने आरोप लगाते हुए कहा, “सरकार नौकरी देना नहीं चाहती। कई लाख पुलिस कमियों की भर्ती नहीं हुई है। शिक्षकों की भर्ती का पेंच फंसा हुआ है। बीजेपी की मंशा नौजवानों को ‘डिलीवरी ब्वॉय’ बनाने की है। रोजी-रोजगार के अभाव में युवा अवसाद में पड़कर आत्महत्या कर रहे हैं।''
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि बुलडोजर का अवैधानिक प्रयोग होने लगा है, कानून की अनेदखी कर मनमाने तरीके से खासकर एक वर्ग विशेष के घरों ढहाए जा रहे हैं, बीजेपी व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कर रही है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined