देशभर में फैले कोरोना वायरस से निपटने की कोशिश जारी है। कोशिश ये भी की जा रही है कि हर उस शख्स का टेस्ट किया जाए जो जरूरी काम के लिए फील्ड पर हैं ताकि ये पता लग सके कि कौन कौन कोरोना से संक्रमित हैं। मीडियाकर्मियों की भी इसे लेकर जांच की जा रही है। दिल्ली में भी मीडिया कर्मियों की कोरोना जांच हुई। जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि 529 मीडियाकर्मियों में से केवल 3 ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। हाल ही में इन सभी की कोविड-19 जांच की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो संक्रमित पाए गए हैं वह उनके जल्द ठीक होने की दुआ करेंगे। केजरीवाल ने कहा कि महामारी के दौरान मीडिया का कार्य बेहद जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- PM मोदी को ट्विटर पर व्हाइट हाउस ने किया अनफॉलो, हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा लेने के 3 हफ्ते बाद बदला अमेरिका का रुख
Published: undefined
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे आपको ये बताते हुए खुशी हो रही है कि 529 में से केवल 3 मीडियाकर्मी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं। आपका कार्य बेहद महत्वपूर्ण है, खासतौर पर महामारी के दौरान। जो पॉजिटिव पाए गए हैं, मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं।' बता दें बीते हफ्ते ही दिल्ली प्रशासन ने मीडियाकर्मियों की कोरोना वायरस स्क्रीनिंग शुरू की थी।
Published: undefined
गौरतलब है कि मुंबई में 53 मीडियाकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में जांच कराने की बात कही थी। उन्होंने दिल्ली में मीडियाकर्मियों की जांच कराने के आग्रह वाले एक ट्वीट के जवाब में कहा था, 'निश्चित तौर पर हम यह करेंगे।' इसके बाद दिल्ली सरकार ने कहा कि मीडियाकर्मियों की जांच के लिए कोविड-19 सेंटर स्थापित किए हैं। इसके बाद ऐसा ही एक आदेश कर्नाटक सरकार ने भी जारी किया था।
Published: undefined
दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 206 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3314 हो गई। राजधानी में कोरोना संक्रमण से अब तक 54 मौतें हो चुकी हैं जबकि 1078 लोग ठीक हुए हैं। दिल्ली सरकार ने बताया कि मंगलवार को शाहीन बाग के डी ब्लॉक में मकान नंबर 152 से 162 को कोविड-19 कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 100 हो गई है।
इसे भी पढ़ें- कोरोना लॉकडाउन: प्रयागराज से छात्रों को कुशीनगर ले जा रही रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर, कई छात्र घायल
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined