सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर मुख्य न्यायाधीश से अपने मतभेदों को उजागर करने के चार दिन बाद मंगलवार को देश के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने चारों जजों से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक करीब 15 मिनट चली इस मुलाकात के दौरान चीफ जस्टिस ने चारों जजों की शिकायतों को गौर से सुना। बैठक में सुप्रीम कोर्ट के कामकाज को लेकर सभी मुद्दों पर चर्चा हुई। सूत्रों का कहना है कि यह बातचीत बुधवार को भी जारी रहेगी।
Published: 16 Jan 2018, 2:25 PM IST
पिछले शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के बाद यह पहला मौका था जब चीफ जस्टिस ने इन चारों जजों से बातचीत की।
इससे पहले अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट का मामला अभी सुलझा नहीं है। उन्होंने कहा था कि, “हां, मुझे लगता है कि मामला अभी नहीं सुलझा है। उम्मीद है कि 2-3 दिन में सब सुलझ जाएगा।”
हालांकि सोमवार को वेणुगोपाल ने बयान दिया था कि, “मुझे लगता है कि सबकुछ सुलझ चुका है। बात अब काबू में है।” उनसे जब पूछा गया था कि क्या उन्होंने किसी जज से मुलाकात की है, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया था।
Published: 16 Jan 2018, 2:25 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 16 Jan 2018, 2:25 PM IST