लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का प्रचार गुरुवार की शाम समाप्त हो गया। चुनावी नतीजों को लेकर सभी दलों के नेताओं के अपने-अपने दावे हैं। इसी कड़ी में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जीत का दावा करते हुए बीजेपी पर बड़ा हमला बोला।
Published: undefined
मीडिया से मुखातिब होते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। अब आखिरी चरण के चुनाव के बाद जनता बीजेपी को परास्त कर देगी।
चिराग पासवान की ओर से उन्हें सनातन विरोधी बताए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि इस भाषा को वह नहीं बोलेंगे तो वह क्या बोलेंगे? अब तो उनका पूरा रंग-रूप आरएसएस वाला हो गया है। बीजेपी के रंग में रंग चुके हैं। अब वो इसी तरह की बात बोलेंगे। अब वह मेरे धर्म पर सवाल उठा रहे हैं और मुझे सनातन विरोधी बता रहे हैं। मेरे जरिए वो पिछड़ों को बोल रहे हैं कि पिछड़े सनातन विरोधी हैं। ओबीसी समाज के लोग चिराग पासवान को चुनाव में बताएंगे।
Published: undefined
उनके व्हीलचेयर पर सत्ता पक्ष की ओर से उठाए जा रहे सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हीं के अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। उन्हीं के डॉक्टर ने रिपोर्ट दिया है।
चुनाव प्रचार में 251 जनसभाएं किए जाने को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए ने सोचा था कि सात चरण में चुनाव होगा तो उन्हें फायदा होगा। लेकिन, फायदा हमने उठा लिया। पूरे तरीके से जनता गोलबंद हो गई है। उनके झूठ के एजेंडों को जनता समझ चुकी है। जो सही में मुद्दे हैं, जनता उस पर बात कर रही है। चिराग पासवान हों या बीजेपी के लोग, कोई नौकरी के बारे में बात किया है क्या?
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा कि क्या इन्होंने बताया है कि बिहार के लिए इनका विजन क्या है? हमने जनता को बताया कि नौकरी हो या महंगाई, इन तमाम मुद्दों पर हम लोग क्या करने वाले हैं। गरीबी हम कैसे हटाएंगे। लोगों को आर्थिक न्याय कैसे दिलाएंगे। जबकि, बीजेपी के नेता हम लोगों को गाली देते रहे और सनातन विरोधी बताते रहे।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined