देशभर में लॉक डाउन 4.0 सोमवार से लागू कर दिया गया है। देश में ये लॉकडाउन 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया है। सोमवार को देशभर के कई राज्यों में लोगों की आवाजाही के साथ-साथ दुकानें भी खुली दिखी। एक ओर जहां इस लॉकडाउन के दौरान केंद्र सरकार द्वारा कई तरह की ढील दी गई है, वहीं दूसरी ओर पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 5 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इन सबके बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में आगामी तीन माह तक धारा 144 लागू करने की अधिसूचना जारी की है। सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते असर को देखते हुए ये फैसला लिया है। सरकार ने इस मामले में सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया है।
इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल की बड़ी पहल, जनता को दिया सीएम राहत कोष का हिसाब, पीएम केयर्स फंड का कब हिसाब देंगे मोदी?
Published: undefined
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए 19 मार्च से धारा 144 लागू है। इसे अलग अलग चरणों में 19 मई तक लागू रखने का आदेश था। अब देश में लॉकडाउन फेज 4 के ऐलान के बाद राज्य सरकार ने प्रदेश में धारा 144 लागू रखने की अवधि 3 महीने के लिए बढ़ा दी है। बता दें कि धारा 144 लागू होने की स्थिति में किसी भी सार्वजनिक जगह पर 5 या उससे अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकते। इसके अलावा सार्वजनिक जगहों पर कोई सभा, प्रदर्शन की अनुमति भी नहीं होगी। धारा 144 का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी प्रदेश में की जा रही है।
Published: undefined
आपको बता दें, प्रदेश में अब तक 85 से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें से 27 लोगों का उपचार अभी जारी है, जबकि स्वस्थ हुए लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब तक प्रदेश में कोरोना के 31341 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 29812 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 1463 सैंपलों की जांच जारी है।
वहीं देशभर की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 5242 नए केस सामने आए हैं और 157 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 96,169 हो गई है। इनमें 56,316 केस सक्रिय हैं। 36,824 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। देश में अब तक कोरोना से 3029 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें- CM भूपेश बघेल ने PM को लिखा पत्र, लॉकडाउन के बाद परिवहन सेवाएं शुरू करने से पहले की ठोस उपाय की मांग
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined