देश

छत्तीसगढ़ सरकार ने पेश किया 'भरोसे का बजट', युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय डबल करने का ऐलान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि हम गर्व से कहना चाहते हैं कि हमने छत्तसीगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि किसान, महिला और युवा, हर वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है।

फोटो: @INCIndia
फोटो: @INCIndia  

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विधानसभा में बजट पेश किया। यह सीएम बघेल के कार्यकाल का अंतिम बजट है। बजट भाषण शुरू होने से पहले सत्तापक्ष के विधायकों ने सदन में भूपेश है तो भरोसा है के नारे लगाए। सीएम बघेल ने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इसके साथ राज्य की आर्थिक स्थिति का सर्वेक्षण सीएम ने पेश किया। कई महत्वपूर्ण घोषणाएं सीएम ने की। बजट को राज्य सरकार 'भरोसे का बजट' के नाम से पेश कर किया गया।

Published: undefined

युवाओं को बेरोजगारी भत्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय डबल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि हम गर्व से कहना चाहते हैं कि हमने छत्तसीगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि किसान, महिला और युवा, हर वर्ग का सशक्तिकरण हुआ है। भूपेश बघेल ने कहा कि नरवा गड़वा बदी ने हमारी छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बढ़ावा दिया है। सीएम बघेल ने 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम हैं उन्हें 25 सौ रुपये बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है। सीएम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढाकर 10 हजार रुपए करने और आंगनबाड़ी सहायिकाओं का 3550 से बढ़ाकर 5 हजार करने की घोषणा की। इसके अलावा सीएम भूपेश बघेल ने मितानीनों को 2200 रुपये अतिरिक्त मानदेय देने, ग्राम पटेलों को 6500 रुपये प्रति माह देने की घोषणा की।

Published: undefined

नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो

सीएम बघेल ने बजट में लोगों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए भी कई परियोजनाओं का ऐलान किया है। इन्हीं में से एक है नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो चलाने का भी ऐलान। इसके साथ ही प्रदेश में 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाने की भी घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ये भी कहा है कि मनेंद्रगढ़, जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने विधानसभा में ये भी जानकारी दी कि 23 लाख किसानों से 107 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

Published: undefined

बजट की मुख्य घोषणाएं  

  • 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवा जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख से कम और पंजीकृत हैं, उन्हें 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भत्ता 6500 से बढ़ाकर 10 हजार किया गया

  • आंगनबाड़ी सहायिकाओं का भत्ता 3550 से बढ़ाकर 5 हजार किया गया

  • मुख्यमंत्री ने की नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की घोषणा

  • 101 नवीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले जाएंगे

  • मनेंद्रगढ़ ,जांजगीर, कवर्धा और गीदम में नए मेडिकल कॉलेज

  • शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की नई योजना शुरू की जाएगी

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मानदेय में की गई बढ़ोतरी, 10 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा 

  • मध्यान भोजन के अंतर्गत रसोइयों के मानदेय में की गई वृद्धि मध्यान भोजन के रसोईया को 1800 मिलेगा

  • ग्राम पटेल को दिए जा रहे 2 हजार रुपये को 3 हजार करने की घोषणा

  • राज्य के पर्व त्योहार, आपत्ति विपत्ति में सहयोग करने वाले होमगार्ड के मानदेय में वृद्धि

  • हाेमगार्ड का वेतन 6300-6420 प्रतिमाह करने की घोषणा

  • मुख्यमंत्री कन्या विवाह सहायता राशि में बढ़ोतरी 25000  की जगह 50 हजार मिलेगा

  • रीपा  का शहरी क्षेत्र में भी स्थापना

  • उद्यानिकी प्रयोगों के प्रदर्शन के लिए नवा रायपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी

  • अंतागढ़, कटघोरा, सरायपाली में अपर क्लेक्टर कार्यालय, सात नवीन तहसीलों का गठन

  • राजस्व भूमि का पुनः सर्वेक्षण रडार के जरिए, 7 करोड़ का प्रावधान

  • राजिम माघी पुन्नी मेला के विकास एवं सुविधाओं के लिए नवीन मद में 20 करोड़ 73 लाख का प्रावधान।

  • डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान

Published: undefined

खेती-किसानी के लिए भी सौगात

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को हमने धान का कटोरा का दर्जा दिलाया है। एक करोड़ साल लाख मीट्रिक टन उपार्जित किया है। राजनांदगांव, रायगढ़ जिले में नवीन उर्वरक प्रयोगशाला की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त सेटअप के लिए प्रावधान किया गया है। रासायनिक एवं जैविक कीटनाशकों की गुणवत्तायुक्त परीक्षण हेतु रायपुर में नवीन प्रयोगशाला की स्थापना का प्रावधान किया गया है। आधुनिक तकनीकों के प्रदर्शन हेतु रायपुर अटल नगर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की जाएगी। वहीं, विकासखंड मुख्यालय में कृषकों को गुणवत्ता युक्त पौधे उपलब्ध कराने हेतु अनुसंधान केंद्र की स्थापना हेतु दो करोड़ का प्रावधान किया गया।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined