देश

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पर घोटाले का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस के अनुसार पुनीत गुप्ता पर सरकारी अस्पताल डीकेएस के अधीक्षक पद पर रहते हुए 50 करोड़ रुपए की कथित वित्तीय अनियमितता का आरोप है। रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक रमन सिंह के दामाद के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के दामाद पर घोटाले का आरोप लगा है। उनके दामाद पुनीत गुप्ता पर 50 करोड़ रुपए की कथित घोटाले का आरोप है। शुक्रवार को उनके खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार पुनीत गुप्ता पर सरकारी अस्पताल डीकेएस के अधीक्षक पद पर रहते हुए 50 करोड़ रुपए की कथित वित्तीय अनियमितता का आरोप है। रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक रमन सिंह के दामाद के खिलाफ ठगी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। उनपर यह मामला डीकेएस अस्पताल के अधीक्षक कमल किशोर सहारे की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है। अस्पताल के अधीक्षक सहारे का कहना है कि पुनीत गुप्ता ने अपने कार्यकाल में 50 करोड़ रुपए की कथित वित्तीय अनियमितता की है।

बता दें कि रमन सिंह के खिलाफ हेलीकॉप्टर घोटाला मामले में भी जांच की मांग हुई थी। 2017 में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने हेलीकॉप्टर घोटाले में उनके खिलाफ जांच की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके खिलाफ जांच शुरू करनी चाहिए। जोगी ने पनामा दस्तावेज मामलों में भी कथित तौर पर रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह के विदेशी बैंक खातों से जुड़े मामले की कार्रवाई की मांग की थी। जांच नहीं शुरू होने पर जोगी ने भूख हड़ताल करने की भी धमकी दी थी।

Published: 16 Mar 2019, 1:20 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 16 Mar 2019, 1:20 PM IST

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया