कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने शुक्रवार को राज्य में पार्टी विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आलोचना की और आरोप लगाया कि यह राजनीति से प्रेरित है।
उन्होंने बीजेपी पर पर केंद्रीय एजेंसियों और पुलिस का उपयोग कर केंद्र और राज्य दोनों में अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
पायलट, यादव से मिलने के बाद रायपुर केंद्रीय जेल के बाहर संवाददाताओं से बात कर रहे थे। यादव राज्य के बलौदाबाजार शहर में 10 जून को हुई आगजनी के मामले में पिछले सप्ताह गिरफ्तारी के बाद से जेल में बंद हैं।
Published: undefined
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बलौदाबाजार में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई जो राज्य सरकार की विफलता का परिणाम थी। न तो केंद्र और न ही राज्य सरकार सतनामियों, दलितों और आदिवासियों को सुरक्षा सुनिश्चित करने में सक्षम है। उस घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय, हमारे दो बार के विधायक देवेंद्र यादव को एक राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया और गिरफ्तार किया गया।’’
पायलट ने यह भी दावा किया कि आगजनी में सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों की कथित संलिप्तता की खबरें हैं। उन्होंने कहा कि यादव को पहले भी इस मामले में पुलिस ने तलब किया था और वह पूछताछ में जांच अधिकारी के साथ सहयोग कर रहे थे, लेकिन राज्य सरकार ने उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं होने के बावजूद बदले की भावना से उन्हें गिरफ्तार करके एक गलत उदाहरण पेश किया है।
Published: undefined
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी जी और मल्लिकार्जुन खरगे जी ने दलितों, आदिवासियों और पिछड़ों के लिए संघर्ष किया है और यादव बलौदाबाजार में भी समस्याओं का सामना कर रहे लोगों को समर्थन देने गए थे।’’
पायलट ने कहा, ‘‘यह (उनकी गिरफ्तारी) स्पष्ट रूप से एक राजनीतिक प्रतिशोध है। अगर वे अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ ऐसा करेंगे तो लोग इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।’’
Published: undefined
पायलट ने यह भी आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है और अपराधों पर लगाम लगाने के बजाय बीजेपी अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रही है जो आम लोगों की आवाज उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आज जेल में यादव से मुलाकात की और वह आदिवासियों, सतनामी और पिछड़ों के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं। हम उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ राजनीतिक और कानूनी दोनों तरह से लड़ेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक की गिरफ्तारी के खिलाफ पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेंगे।’’
Published: undefined
राज्य के दुर्ग जिले के भिलाई नगर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले यादव को बलौदाबाजार पुलिस ने इस महीने की 17 तारीख को भिलाई स्थित उनके आवास से हिरासत में लिया था तथा बाद में उन्हें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के मुख्यालय बलौदाबाजार लाया गया, जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक यादव को बलौदाबाजार आगजनी मामले में कोतवाली थाने में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया है।
इस वर्ष 15 और 16 मई की मध्य रात्रि को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के गिरौदपुरी धाम में अमर गुफा के पास अज्ञात व्यक्तियों ने सतनामी समाज द्वारा पूजे जाने वाले पवित्र प्रतीक ‘जैतखाम’ या ‘विजय स्तंभ’ को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
बलौदाबाजार शहर में 10 जून को सतनामी समाज द्वारा ‘विजय स्तंभ’ की कथित तोड़फोड़ के खिलाफ बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने एक सरकारी कार्यालय भवन और 150 से अधिक वाहनों में आग लगा दी थी। घटना के बाद शहर में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 लागू कर दी गई थी।
Published: undefined
दशहरा मैदान में सतनामी समाज द्वारा आयोजित प्रदर्शन के दौरान यादव समेत कांग्रेस के कई नेता कथित तौर पर एक सार्वजनिक बैठक में शामिल हुए थे।
आगजनी के सिलसिले में नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया(एनएसयूआई) और भीम ‘‘रेजिमेंट’’ के सदस्यों समेत करीब 150 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संत बाबा घासीदास ने सतनाम पंथ की स्थापना की थी। राज्य की अनुसूचित जातियों में बड़ी संख्या सतनामी समाज के लोग हैं तथा यह समाज यहां के प्रभावशाली समाजों में से एक है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined