भोपाल से भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा कथित तौर पर संसद में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताए जाने वाले बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर गुरुवार को हमला बोला है। बघेल ने ट्वीट कर लिखा कि, “भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री जी और गृहमंत्री जी को स्पष्ट करना चाहिए कि वे गांधी के साथ हैं या गोडसे के साथ? मुंह में गांधी और दिल में गोडसे नहीं चलेगा। गांधी के देश में गोडसे महिमामंडित नहीं हो सकता।”
Published: 28 Nov 2019, 3:03 PM IST
छत्तीसगढ़ के सीएम ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने कहा, “शुतुरमुर्ग बनने से काम नहीं चलेगा। नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी सामने आकर प्रज्ञा ठाकुर के बयान पर देश के समक्ष अपना रुख स्पष्ट करें। वे देश के सामने कहें कि गांधी के हत्यारे गोडसे के प्रति उनके मन में क्या है।”
Published: 28 Nov 2019, 3:03 PM IST
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान को लेकर देश की सियासत में तूफान उठा हुआ है। ठाकुर पहले भी गोडसे को देशभक्त करार दे चुकी हैं। इस पर पार्टी और पीएम मोदी ने प्रज्ञा ठाकुर से नाराजगी जताई थी। पीएम मोदी ने तो यहां तक कहा था कि मैं कभी प्रज्ञा को दिल से माफ नहीं कर पाउंगा।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: 28 Nov 2019, 3:03 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 28 Nov 2019, 3:03 PM IST