देश

जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं कराना चाहती BJP, उपराज्यपाल के जरिए शासन करना चाहता है केंद्र: कांग्रेस

भरत सिंह सोलंकी ने कहा, ‘‘बीजेपी जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं कराना चाहती, बल्कि छद्म शासन चलाना चाहती है। इसीलिए उसने...उपराज्यपाल को ज़्यादा अधिकार दे दिए हैं। जम्मू-कश्मीर को पुडुचेरी से भी कमज़ोर बना दिया गया है।’’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस के जम्मू-कश्मीर मामलों के प्रभारी भरत सिंह सोलंकी ने दावा किया कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार ने उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां प्रदान कर दी हैं क्योंकि वह केंद्र शासित प्रदेश पर ‘‘छद्म’’ तरीके से शासन करना चाहती है और यहां विधानसभा चुनाव नहीं कराना चाहती है।

Published: undefined

इस महीने की शुरुआत में, केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में उपराज्यपाल के अधिकारों को काफी मजबूत कर दिया था, जिससे उपराज्यपाल को पुलिस और अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों जैसे महत्वपूर्ण मामलों पर निर्णय लेने और विभिन्न मामलों में अभियोजन के लिए मंजूरी देने का अधिकार मिल गया था।

Published: undefined

विपक्ष ने केंद्र सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों को ''शक्तिहीन'' बनाने की दिशा में उठाया गया कदम करार दिया था।

सोलंकी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘बीजेपी जम्मू-कश्मीर में चुनाव नहीं कराना चाहती, बल्कि छद्म शासन चलाना चाहती है। इसीलिए उसने...उपराज्यपाल को ज़्यादा अधिकार दे दिए हैं। जम्मू-कश्मीर को पुडुचेरी से भी कमज़ोर बना दिया गया है।’’

Published: undefined

उच्चतम न्यायालय ने केंद्र को जम्मू-कश्मीर का शीघ्र पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने और 30 सितंबर, 2024 तक विधानसभा चुनाव कराने का निर्देश दिया है।

सोलंकी यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में भाग लेने के लिए जम्मू एवं कश्मीर में हैं।

Published: undefined

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत बीजेपी नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से किया गया एक भी वादा पूरा नहीं किया है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया