जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में 13 सितंबर (बुधवार) को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कर्नल, मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी शहीद हुए थे। उसी दिन दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी का फूलों की बारिश कर शानदार स्वागत किया जा रहा था। अब इसी शहादत को लेकर विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उनका कहना है कि एक तरफ हमारे सेना के जवानों की शहादत हुई, उधर बीजेपी और पीएम मोदी जश्न मना रहे थे जो बहुत ही निंदनीय है।
Published: undefined
अनंतनाग मुठभेड़ पर शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि शहादत वाले दिन जश्न मनाना सही नहीं है। उन्होंने कहा, "कल जो हुआ है बहुत ही निंदनीय है। जवानों की शहादत हुई। उसी समय बीजेपी के हेडक्वार्टर में जश्न मनाया जा रहा था। भारत पाकिस्तान का मैच कुछ दिन पहले भी हुआ है। पाकिस्तान जब आतंकी माहौल बनाता है तो उनके साथ किसी प्रकार का संवाद नहीं होना चाहिए चाहे वे खेल के मैदान पर ही क्यों ना हो। बीजेपी वे सरकार जो पहले कहती थी 56 इंच का सीना दिखाएंगे और बिना बुलावे के पाकिस्तान चल जाते हैं। शपथ ग्रहण पर उनके (पाकिस्तान) प्रधानमंत्री को बुलाया गया। अगर अब कोई मैच होता है तो हम उसका विरोध करेंगे।"
Published: undefined
RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने भी बीजेपी के जश्न पर सवाल उठाए। झा ने कहा, "कल हमारे जवानों की शाहदत हुई प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी जश्न मना रही थी। उनको जश्न मनाने का अधिकार है लेकिन वे थोड़ा इंतजार कर सकते थे। वे इसको 1-2 दिन टाल सकते थे।"
Published: undefined
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या आपको जवानों के शहादत पर दुख नहीं होता? संजय राउत ने कहा, “जिस सयम PM के ऊपर फूल बरसाए जा रहे थे उस समय आतंकी हमारे जवानों पर गोलियां बरसा रहे थे जिसमें 3 वरिष्ठ अधिकारी शहीद हो गए... आप किस खुशी में फूल बरसा रहे हैं? क्या आपको यह सब देखकर दुख नहीं होता? आपकी तरफ से कोई बयान तक नहीं आया है।”
Published: undefined
वहीं जेडीयू प्रवक्ता निरज कुमार ने कहा कि एक ओर कश्मीर में हमारे वीर जवान शहीद हो गए और दूसरी ओर बीजेपी जश्न मना रही है। यह राजनीति में अक्षम्य अपराध है। यह देश के जवानों की शहादत का मजाक है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined