भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है। पाक सेना ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे तरकुंडी और बालाकोट सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया। जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने शुक्रवार देर रात और शनिवार तड़के भारतीय चौकियों को निशाना बनाया। पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलाबारी में एक जवान मोर्टार शैल की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया। शहीद जवान की पहचान सिपाही रोहिन कुमार निवासी पंजाब के तौर पर हुई है।
इसे भी पढ़ें- अमेरिका में बड़ा विमान हादसा, लैंडिंग से पहले हवा में टकराए दो विमान, असेंबली मेंबर समेत 7 की मौत
Published: undefined
सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने जवान के शहीद होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के रहने वाले रोहिन कुमार की दो माह बाद नवंबर में शादी होने वाली थी। जानकारी के अनुसार भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में दो पाकिस्तानी चौकियों को तबाह कर दिया है। इसमें चार से पांच पाकिस्तानी सैनिकों के घायल होने की आशंका जताई जा रही है। आपको बता दें, पिछले दो महीनों के दौरान पाकिस्तान द्वारा जिला पुंछ और राजौरी नियंत्रण रेखा पर किए जा रहे संघर्ष विराम में अब तक सात भारतीय जवान शहीद हो चुके हैं।
Published: undefined
इससे पहले बीते बुधवार को पाकिस्तान ने जिला बारामुला के उड़ी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया जिसमें एक नागरिक अल्ताफ हुसैन की मौत हो गई थी। उरी में भी पाकिस्तान द्वारा किए गए स्नाइपर फायर में सेना का कुली भी शहीद हो गया था। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। बिना किसी उकसावे के पाकिस्तानी सेना की तरफ से LoC पर भारतीय इलाकों में गोलीबारी की जा रही है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined