पंजाब नैशनल बैंक के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने गैर-जमानती वॉरंट जारी कर दिया है। पिछले महीने स्पेशल प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट कोर्ट ने भी इनके खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट जारी किया था।
Published: 08 Apr 2018, 5:41 PM IST
हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर पंजाब नैशनल बैंक से करीब 13 हजार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। ममाले के सामने आने के बाद दोनों देश छोड़कर फरार हो गए थे। आरोप है कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने पीएनबी की मुंबई स्थित ब्रैडी हाउस ब्रान्च के कर्मचारियों के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया। फर्जी लेटर ऑफ अंडरटेकिंग के जरिए बैंक से करोड़ों रुपये निकाल लिए। इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी कर रही हैं। इस मामले में अब तक पीएनबी के पूर्व डेप्युटी मैनेजर गोकुलनाथ शेट्टी के अलावा नीरव मोदी और चोकसी की कंपनियों के कई अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं।
Published: 08 Apr 2018, 5:41 PM IST
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 08 Apr 2018, 5:41 PM IST