उन्नाव रेप कांड मामले में मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी के बर्खास्त विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ करने के अगले दिन रविवार को सीबीआई ने कहा कि उसने कुलदीप और अन्य आरोपियों के आवासों समेत उत्तर प्रदेश के चार जिलों में दर्जनभर स्थानों पर छापे मारे। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली में आईएएनएस से कहा, "सीबीआई लखनऊ, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर में मामले के आरोपी और अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मार रही है।"
सीबीआई टीम ने शनिवार को सीतापुर जेल में सेंगर से पूछताछ की। सेंगर यहां लगभग एक साल से बंद है। लखनऊ में सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने सेंगर से जेल में मिलने वाले लोगों की भी जानकारी ली है।
Published: undefined
पिछले महीने 28 जुलाई को हुई सड़क दुर्घटना के बाद भाजपा ने सेंगर को पार्टी से निकाल दिया था। दुर्घटना में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे और पीड़िता की दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लड़की की चाची का अंतिम संस्कार किया गया था। इस दौरान लड़की के चाचा को कुछ घंटों के लिए पे रोल दी गयी थी ताकि वे अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें।
Published: undefined
बता दें कि इस मामले में सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने पीड़िता और उसके वकील समेत लड़की के परिवार के सभी सदस्यों को सीआरपीएफ की सुरक्षा और पीड़िता को 25 लाख रुपये देने के आदेश दिए थे।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined