देश

उन्नाव रेप कांड: बीजेपी से निष्कासित विधायक कुलदीप सेंगर के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी

सीबीआई टीम ने शनिवार को सीतापुर जेल में सेंगर से पूछताछ की। सेंगर यहां लगभग एक साल से बंद है। लखनऊ में सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने सेंगर से जेल में मिलने वाले लोगों की भी जानकारी ली है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उन्नाव रेप कांड मामले में मुख्य आरोपी भारतीय जनता पार्टी के बर्खास्त विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से पूछताछ करने के अगले दिन रविवार को सीबीआई ने कहा कि उसने कुलदीप और अन्य आरोपियों के आवासों समेत उत्तर प्रदेश के चार जिलों में दर्जनभर स्थानों पर छापे मारे। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दिल्ली में आईएएनएस से कहा, "सीबीआई लखनऊ, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर में मामले के आरोपी और अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मार रही है।"

सीबीआई टीम ने शनिवार को सीतापुर जेल में सेंगर से पूछताछ की। सेंगर यहां लगभग एक साल से बंद है। लखनऊ में सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि एजेंसी ने सेंगर से जेल में मिलने वाले लोगों की भी जानकारी ली है।

Published: undefined

पिछले महीने 28 जुलाई को हुई सड़क दुर्घटना के बाद भाजपा ने सेंगर को पार्टी से निकाल दिया था। दुर्घटना में उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गए थे और पीड़िता की दो रिश्तेदारों की मौत हो गई थी। गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच लड़की की चाची का अंतिम संस्कार किया गया था। इस दौरान लड़की के चाचा को कुछ घंटों के लिए पे रोल दी गयी थी ताकि वे अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल हो सकें।

Published: undefined

बता दें कि इस मामले में सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस ने पीड़िता और उसके वकील समेत लड़की के परिवार के सभी सदस्यों को सीआरपीएफ की सुरक्षा और पीड़िता को 25 लाख रुपये देने के आदेश दिए थे।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया