देश

आर्यन खान ड्रग केस में 25 करोड़ की जबरन वसूली का मामला, CBI ने आरोपी सैम डिसूजा से की पूछताछ

सीबीआई ने कहा है कि जहां क्रूज पर पकड़े गए कुछ लोगों को रिहा कर दिया गया, वहीं आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि एनसीबी अधिकारी के रूप में पेश हुए के.पी.गोस्वामी आर्यन खान की गिरफ्तारी के लिए जिम्मेदार थे।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

आर्यन खान ड्रग मामले में 25 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के में शामिल एक आरोपी सैम डिसूजा से सीबीआई मंगलवार को पूछताछ कर रही है। मामले में मुंबई क्षेत्र के पूर्व एनसीबी निदेशक समीर वानखेड़े भी एक आरोपी हैं। डिसूजा को संघीय जांच एजेंसी ने जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था। मंगलवार को वह अपने वकीलों के साथ यहां सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। इससे पहले सीबीआई ने मुंबई में वानखेड़े से पूछताछ की थी।

Published: undefined

सीबीआई सूत्र ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा, समीर वानखेड़े पर इस जानकारी का खुलासा किए बिना महंगी घड़ियों की खरीद-बिक्री में लिप्त होने का आरोप है। उन्होंने अपनी विदेश यात्राओं के दौरान अपने खचरें का ब्योरा भी छिपाया।

Published: undefined

सीबीआई ने कहा है कि जहां क्रूज पर पकड़े गए कुछ लोगों को रिहा कर दिया गया, वहीं आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें यह भी उल्लेख किया गया है कि एनसीबी अधिकारी के रूप में पेश हुए के.पी.गोस्वामी आर्यन खान की गिरफ्तारी के लिए जिम्मेदार थे। उन्हें इस तरह पेश किया गया था कि वे एनसीबी के अधिकारी लग रहे थे।

Published: undefined

बाद में, समझौते के लिए 25 करोड़ रुपये की मांग की गई, जिसे बाद में घटाकर 8 करोड़ रुपये कर दिया गया। शुरुआत में 50 लाख रुपए लिए गए, लेकिन बाद में मामला अटक जाने के कारण कुछ पैसे वापस कर दिए गए।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • छत्तीसगढ़: मेहनत हमने की और पीठ ये थपथपा रहे हैं, पूर्व सीएम भूपेश बघेल का सरकार पर निशाना

  • ,
  • महाकुम्भ में टेंट में हीटर, ब्लोवर और इमर्सन रॉड के उपयोग पर लगा पूर्ण प्रतिबंध, सुरक्षित बनाने के लिए फैसला

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी ने मोदी-अडानी संबंध पर फिर हमला किया, कहा- यह भ्रष्टाचार का बेहद खतरनाक खेल

  • ,
  • विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और झारखंड में नियुक्त किए पर्यवेक्षक, किसको मिली जिम्मेदारी?

  • ,
  • दुनियाः लेबनान में इजरायली हवाई हमलों में 47 की मौत, 22 घायल और ट्रंप ने पाम बॉन्डी को अटॉर्नी जनरल नामित किया