लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए उन 57 सीट पर प्रचार का शोर बृहस्पतिवार शाम थम गया जहां एक जून को मतदान है। इनमें केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एक, पंजाब की सभी 13 और हिमाचल प्रदेश की चार, उत्तर प्रदेश की 13, पश्चिम बंगाल की नौ, बिहार की आठ, ओडिशा की छह और झारखंड की तीन लोकसभा सीट शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी संसदीय क्षेत्र से लगातार तीसरी बार मैदान में हैं।
Published: undefined
देश के 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 सीट पर मतदान हो चुका है। पहले छह चरणों में मतदान क्रमश: 66.14 प्रतिशत, 66.71, 65.68, 69.16, 62.2 और 63.36 फीसदी रहा। मतों की गिनती चार जून को होगी।
चुनाव प्रचार के दौरान मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) पर भ्रष्ट, हिंदू विरोधी होने, तुष्टीकरण और वंशवादी राजनीति में संलिप्त होने जैसे आरोप लगाये।
विपक्षी दल दावा कर रहे हैं कि बीजेपी किसान विरोधी, युवा विरोधी है और चुनाव जीतने पर संविधान को बदल देगी तथा उसे खत्म कर देगी।
Published: undefined
ओडिशा में एक रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी दावा किया कि बीजेपी नेता मोदी को भगवान विष्णु के "ग्यारहवें अवतार" के रूप में पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन देश के लोग इसे स्वीकार नहीं करेंगे।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन पर चुनाव प्रचार के दौरान ‘द्वेषपूर्ण भाषण’ देकर सार्वजनिक संवाद के साथ ही प्रधानमंत्री पद की गरिमा को भी कम करने का आरोप लगाया।
सिंह ने पंजाब के मतदाताओं से अपील करते हुए दावा किया कि केवल कांग्रेस ही है जो ऐसा विकासोन्मुख प्रगतिशील भविष्य सुनिश्चित कर सकती है, जहां लोकतंत्र और संविधान की रक्षा होगी।
Published: undefined
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने सशस्त्र बलों पर अग्निपथ योजना थोपने का भी आरोप लगाया और कहा, ‘‘बीजेपी सोचती है कि देशभक्ति, शौर्य और सेवा का मूल्य केवल चार साल है। यह उनके नकली राष्ट्रवाद को दर्शाता है।’’
मोदी बृहस्पतिवार शाम को कन्याकुमारी के लिए रवाना हुए, जहां वह एक जून तक स्वामी विवेकानंद के स्मारक पर ध्यान करेंगे। 16 मार्च को निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित करने के बाद से मोदी ने रैलियों और रोड शो सहित 206 जनसंपर्क कार्यक्रम किए हैं।
पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है जहां ‘इंडिया’ में शामिल ‘आप’ और कांग्रेस अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं। इस राज्य में प्रचार के लिए मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और निर्मला सीतारमण, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री समेत बीजेपी के वरिष्ठ नेता पहुंचे।
Published: undefined
कांग्रेस की ओर से खड़गे और पार्टी नेताओं राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी ने प्रचार अभियान का नेतृत्व किया। आबकारी नीति मामले में अंतरिम जमानत पर बाहर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मिलकर अपनी पार्टी ‘आप’ के उम्मीदवारों के लिए आक्रामक प्रचार अभियान चलाया।
होशियारपुर से पार्टी उम्मीदवार अनीता सोम प्रकाश और आनंदपुर साहिब से उम्मीदवार सुभाष शर्मा के पक्ष में आयोजित रैली में प्रधानमंत्री ने आरक्षण, भ्रष्टाचार और राम मंदिर के मुद्दों पर भी बात की।
Published: undefined
पश्चिम बंगाल में मोदी ने मंगलवार को कोलकाता उत्तर सीट से उम्मीदवार तापस रॉय के समर्थन में कोलकाता में रैली की। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लगभग सभी नौ लोकसभा क्षेत्रों में पार्टी उम्मीदवारों के लिए रैलियां कीं।
Published: undefined
ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को शहर के दक्षिणी हिस्से जादवपुर इलाके से गोपालनगर तक 12 किलोमीटर की पैदल रैली की। पार्टी नेता अभिषेक बनर्जी ने भी प्रचार के आखिरी दिन दो रैलियों में हिस्सा लिया।
बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान आरोप लगाया कि ममता सरकार कोयला और मवेशी तस्करी से जुड़े कई घोटालों में शामिल है, साथ ही स्कूल शिक्षक भर्ती में अनियमितताएं भी तृणमूल नीत सरकार में हुई हैं।
Published: undefined
पार्टी ने साथ ही आरोप लगाया कि राज्य सरकार केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं को लागू नहीं कर रही है और आम लोगों को उनके लाभ से वंचित कर रही है।
हालांकि, तृणमूल कांग्रेस इस बात पर जोर देती रही कि केंद्र राज्य को धनराशि जारी नहीं कर रहा है।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined