देश

By-Election 2024 Live: वायनाड लोकसभा सीट पर 5 बजे तक 60.79% मतदान,10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर भी हुई वोटिंग

देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों और केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया। वायनाड से कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मैदान में हैं। वायनाड में शाम 5 बजे तक 60.79% मतदान दर्ज किया गया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

MP उपचुनाव: शाम पांच बजे तक विजयपुर में 75.27 प्रतिशत व बुधनी में 72.37 फीसदी मतदान

मध्य प्रदेश में विजयपुर और बुधनी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के तहत बुधवार शाम पांच बजे तक क्रमश: 75.27 प्रतिशत और 72.37 फीसदी मतदान हुआ। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) सुखवीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।

मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होना था। केंद्रीय कृषि मंत्री और बुधनी के पूर्व विधायक शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी और उनके दो बेटे उन प्रमुख व्यक्तियों में शामिल थे जिन्होंने सीहोर जिले में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

असम उपचुनाव: पांच विधानसभा सीटों पर शाम पांच बजे तक 72.96 प्रतिशत मतदान

असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के दौरान बुधवार को शाम पांच बजे तक 9.1 लाख मतदाताओं में से लगभग 72.96 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

धोलाई (सुरक्षित), सिदली (सुरक्षित), बोंगाईगांव, बेहाली और समागुरी विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है। ये सीटें हाल में हुए लोकसभा चुनावों में इनके प्रतिनिधियों के जीतने के बाद रिक्त हुई थीं। समागुरी में सबसे अधिक 78.10 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि बेहाली में 73.50, धोलाई में 72.40, सिदली में 71.50 तथा बोंगाईगांव में 69.08 प्रतिशत मतदान हुआ।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान खत्म होने के बाद मतदान केंद्रों पर ईवीएम को सील किया गया

कर्नाटक: संदूर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न होने पर ईवीएम को सील किया गया

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर पांच बजे तक 64.82 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए शाम पांच बजे तक 64.82 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। मतदान केंद्रों पर 'मॉक पोल' के बाद वास्तविक मतदान शुरू हुआ और शाम पांच बजे तक 64.82 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। आयोग के अनुसार अब तक सर्वाधिक 71.45 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। इसके अलावा खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 71.04 प्रतिशत, चौरासी में 68.55 प्रतिशत, देवली-उनियारा में 60.61 प्रतिशत, झुंझनू में 61.80 प्रतिशत, सलूंबर में 64.19 प्रतिशत और दौसा में 55.63 प्रतिशत मतदान हुआ।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 5 बजे तक वायनाड में 60.79% मतदान हुआ

असम उपचुनाव: पांच विधानसभा सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 64 प्रतिशत मतदान

असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के दौरान बुधवार को दोपहर तीन बजे तक 64 फीसदी से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग के आंकड़ो के अनुसार, कुल 9,09,057 मतदाताओं में से लगभग 64.27 प्रतिशत ने दोपहर तीन बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मतदाताओं में 4,54,963 महिलाएं और 19 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल हैं। इन पांच सीटों पर कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं।

धोलाई (सुरक्षित), सिदली (सुरक्षित), बोंगाईगांव, बेहाली और समागुरी विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हो रहा है। ये सीटें हाल में हुए लोकसभा चुनावों में इनके प्रतिनिधियों के जीतने के बाद रिक्त हुई थीं। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार बोंगाईगांव में सबसे अधिक 66.94 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद समागुरी में 66.33 प्रतिशत, बेहाली में 64.34 प्रतिशत, सिदली में 64.22 प्रतिशत और धोलाई में 60.01 प्रतिशत मतदान हुआ।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

असम उपचुनाव: पांच विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 50 प्रतिशत मतदान

असम में पांच विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के दौरान बुधवार को मतदान के शुरुआती छह घंटों में 9.1 लाख मतदाताओं में से करीब 50 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस बीच कुछ स्थानों पर छिटपुट हिंसा की खबरें भी आईं। निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 9,09,057 मतदाताओं में से लगभग 49.76 प्रतिशत ने दोपहर एक बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल मतदाताओं में से 4,54,963 महिलाएं और 19 तृतीय लिंगी मतदाता शामिल हैं। इन पांच सीटों पर कुल 34 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर 3 बजे तक 52.33 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में विधानसभा की सात सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया और अपराह्न तीन बजे तक 52.33 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर 'मॉक पोल' के बाद वास्तविक मतदान शुरू हुआ और अपराह्न तीन बजे तक 52.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

राज्य की झुंझुनू, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, चौरासी, सलूंबर और रामगढ़ विधानसभा सीट पर मतदान बुधवार को सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

बंगाल उपचुनाव में हिंसा की घटनाएं, नैहाटी निर्वाचन क्षेत्र के पास तृणमूल कार्यकर्ता की हत्या

पश्चिम बंगाल उपचुनाव के दौरान अशांति की छिटपुट घटनाएं हुईं, जिसमें एक स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ता अशोक शॉ की भाटपारा में एक देशी बम हमले में मौत हो गई। भाटपारा नैहाटी विधानसभा क्षेत्र से सटा हुआ इलाका है, जहां मतदान चल रहा है। इस हमले के बाद उपचुनाव में मतदाताओं को डराने-धमकाने के राजनीतिक आरोप लगने लगे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय ने घटना के संबंध में रिपोर्ट मांगी है।

इस घटना पर तत्काल राजनीतिक प्रतिक्रिया हुई और भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने तृणमूल पर नैहाटी और अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए धमकाने की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया। जगतदल विधानसभा सीट से स्थानीय तृणमूल विधायक सोमनाथ श्याम ने बयान देने से परहेज करते हुए दावा किया कि हमले की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच चल रही है।

सीईओ कार्यालय के अनुसार, सिताई, मदारीहाट, नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर और तालडांगरा विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा और दोपहर एक बजे तक 45 प्रतिशत से अधिक मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह नौ बजे तक 41 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 16 भाजपा की ओर से थीं।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

फडणवीस के बाद अजित पवार ने अपने ‘बैग’ की जांच का वीडियो पोस्ट किया

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के ‘बैग’ की बुधवार को चुनाव कर्मियों ने उस समय तलाशी ली, जब वह चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर में सवार थे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता पवार ने कहा कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए ऐसे उपाय आवश्यक हैं।

इससे पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महाराष्ट्र इकाई ने भी ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘बैग’ की जांच की जा रही है। भाजपा ने कहा कि केवल दिखावे के लिए संविधान का सहारा लेना पर्याप्त नहीं है और सभी को संवैधानिक व्यवस्था का पालन भी करना चाहिए।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर दक्षिण सीट के लिए 3 बजे तक 39 फीसदी से अधिक मतदान

छत्तीसगढ़ में रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर दोपहर बाद तीन बजे तक 39 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। रायपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यह सीट रिक्त हुई।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि रायपुर शहर दक्षिण विधानसभा सीट पर बुधवार को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। दोपहर बाद तीन बजे तक क्षेत्र के 39.23 फीसदी मतदाताओं ने मतदान कर लिया था। मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा। इस सीट पर 30 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

महाराष्ट्र के पालघर में हेलीपैड पर सीएम एकनाथ शिंदे के बैग की जांच की गई

नागौर: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने खिमसर में वोट डाला 

राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान

राजस्थान में विधानसभा की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है। दोपहर 1 बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान हुआ है। निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। मतदान केंद्रों पर 'मॉक पोल' के बाद वास्तविक मतदान शुरू हुआ और दोपहर एक बजे तक 39.35 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

चुनाव आयोग के अनुसार, अब तक सर्वाधिक 45.4 फीसदी मतदान रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। इसके अलावा खींवसर विधानसभा क्षेत्र में 42.74 प्रतिशत, चौरासी में 40.95 प्रतिशत, सलूम्बर में 40.03 प्रतिशत, देवली उनियारा में 37.78 प्रतिशत, झुंझनू में 35.71 प्रतिशत व दौसा में 32.17 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

मध्य प्रदेश उपचुनाव: देपहर 1 बजे तक विजयपुर में 54.86 प्रतिशत और बुधनी में 51.16 प्रतिशत मतदान

मध्यप्र देश की दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान में दोपहर 1 बजे तक विजयपुर में 54.86 प्रतिशत और बुधनी में 51.16 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनावः दोपहर 1 बजे तक 34.77 प्रतिशत मतदान

बिहार में बुधवार को तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 34.77 प्रतिशत मतदान हुआ।

चुनाव आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, दोपहर एक बजे तक बेलागंज में 35.5 प्रतिशत, इमामगंज में 38.17 प्रतिशत, रामगढ़ में 34.43 प्रतिशत और तरारी में 30.9 प्रतिशत मतदान हुआ।

इन विधानसभा क्षेत्रों के तत्कालीन विधायकों के पिछले लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होने के बाद ये सभी चार सीटें खाली हो गई थीं।

इन चार विधानसभा सीटों पर 12 लाख से अधिक मतदाता हैं जो 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इन मतदाताओं में लगभग 5.73 लाख मतदाता महिलाएं हैं जबकि 19 तीसरे लिंग के मतदाता हैं। कुल 631 मतदाता ऐसे हैं जिनकी आयु 100 वर्ष या उससे अधिक है, जबकि 85 वर्ष से अधिक आयु के 11,510 मतदाता हैं।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

मतदान 100% शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है- पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता उदयन गुहा

पश्चिम बंगाल के मंत्री और टीएमसी नेता उदयन गुहा ने कहा, "मतदान 100% शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। किसी भी पार्टी की तरफ से कोई शिकायत नहीं है। ये लोग कह रहे हैं कि उनके एजेंट को बैठने नहीं दिया गया। ऐसी कोई शिकायत नहीं है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने किसी को जाने के लिए कहा। क्या किसी ने देखा है कि बीजेपी या किसी अन्य पार्टी के चुनाव चिन्ह को टेप से छिपाया गया है? उन्हें पीठासीन अधिकारी और मीडिया को बुलाकर टेप दिखाना चाहिए था, लेकिन इसके बजाय उन्होंने टेप हाथ में लेकर लहराया और आरोप लगाया कि पार्टी के चुनाव चिन्ह को टेप किया गया है।"

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

वायनाड उपचुनाव: पहले 5 घंटे में तेज मतदान, वायनाड में 34.38 प्रतिशत से अधिक लोगों ने वोट डाला

केरल में वायनाड लोकसभा सीट और चेलक्करा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को सुबह तेजी से मतदान हुआ और पहले पांच घंटे में दोनों सीटों पर क्रमश: 34.38 और 36.08 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांति से चल रहा है। कुछ मतदान केंद्रों से ईवीएम में खराबी की शिकायतें जरूर आईं, लेकिन निर्वाचन आयोग ने तत्काल उनका निस्तारण कराया।

निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9.30 बजे तक वायनाड लोकसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 13.7 प्रतिशत था, जो 10 बजे बढ़कर 13.91 प्रतिशत ही हुआ, लेकिन 10.30 बजे 20.54 प्रतिशत हो गया।

इसके बाद मतदान प्रतिशत पूर्वाह्न 11.30 बजे 27.43 प्रतिशत और 12.30 बजे 34.38 प्रतिशत दर्ज किया गया।

चेलक्करा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में सुबह 9.30 बजे और 10.10 बजे तक क्रमशः 14.64 और 19.08 प्रतिशत मतदान हुआ।

आयोग के आंकड़ों के अनुसार विधानसभा क्षेत्र में पूर्वाह्न 11.30 बजे तक 29.24 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला, वहीं 12.15 बजे तक मतदान प्रतिशत 36.08 पहुंच गया।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

प्रियंका गांधी ने पुथुपडी पंचायत, तिरुवंबडी में स्थित एक मतदान केंद्र का दौरा किया और चुनाव के दिन मतदाताओं से बातचीत की

केरल के वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने पुथुपडी पंचायत, तिरुवंबडी में स्थित एक मतदान केंद्र का दौरा किया और चुनाव के दिन मतदाताओं से बातचीत की।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

वायनाड में सुबह 11 बजे तक 27.04% मतदान हुआ 

छत्तीसगढ़: रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवार सुनील सोनी ने अपने परिवार के साथ मतदान किया

असम: सामगुरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार तंजील हुसैन और उनके पिता और धुबरी से कांग्रेस सांसद रकीबुल हुसैन ने वोट डाला

राहुल गांधी ने वायनाड के मतदाताओं से की मतदान की अपील

मुझे पूरा भरोसा है कि चन्नपटना के लोग मुझे आशीर्वाद देंगे- JDS नेता निखिल कुमारस्वामी 

JDS नेता निखिल कुमारस्वामी ने चन्नपटना विधानसभा उपचुनाव पर कहा, "पिछले 18 दिनों से लोगों ने मुझ पर भरोसा जताया है। मुझे आज पूरा भरोसा है कि एच.डी. देवेगौड़ा और एच.डी. कुमारस्वामी द्वारा किए गए कार्य मेरी जीत में सहायक होंगे। युवा मेरे साथ हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि चन्नपटना के लोग मुझे आशीर्वाद देंगे।"

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

मध्य प्रदेश: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदान किया

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मतदान से पहले पूजा-अर्चना की

राजस्थान: रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार आर्यन खान ने मतदान किया

रामगढ़ उपचुनाव: हमेशा हमने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, विकासात्मक मुद्दों पर चुनाव लड़ा है- कांग्रेस उम्मीदवार आर्यन खान

राजस्थान के रामगढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार आर्यन खान ने कहा, "हमेशा हमने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा, विकासात्मक मुद्दों पर चुनाव लड़ा है, इस बार भी हम उसी पर चुनाव लड़ रहे हैं।"

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

वायनाड उपचुनाव: मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और मतदान करेगा- प्रियंका गांधी

वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि वायनाड के लोग मुझे उनके प्यार और स्नेह का बदला चुकाने और उनके लिए काम करने और उनका प्रतिनिधि बनने का मौका देंगे। मुझे उम्मीद है कि हर कोई अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करेगा और मतदान करेगा"

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

मध्य प्रदेश: विजयपुर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत ने मतदान किया

प्रियंका गांधी ने मतदान के बीच केरल के वायनाड में मतदान केंद्र का किया दौरा

केरल में वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने वायनाड में मतदान केंद्र का दौरा किया।

केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र में अभी मतदान जारी है। लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने इस सीट से सत्यन मोकेरी को मैदान में उतारा है। भाजपा ने नव्या हरिदास को मैदान में उतारा है।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

रुझान कांग्रेस के प्रति है, निश्चित तौर पर हमारी जीत होगी- राजस्थान के दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा 

राजस्थान के दौसा से कांग्रेस सांसद मुरारीलाल मीणा ने कहा, "रुझान कांग्रेस के प्रति है, निश्चित तौर पर हमारी जीत होगी। हमने अपने कार्यकाल में जनता के लिए काम किया है। बीजेपी के इस 11 महीने के कार्यकाल से जनता दुखी है।"

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

केरल:  प्रियंका गांधी ने वायनाड के मतदाताओं से की वोट की अपील 

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड के मतदाताओं से वोट की अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, मेरे प्यारे बहनों और भाइयों, कृपया आज मतदान करें, यह आपका दिन है, यह आपके लिए अपनी पसंद चुनने और हमारे संविधान द्वारा आपको दी गई सबसे बड़ी शक्ति का प्रयोग करने का दिन है। आइए हम सब मिलकर एक बेहतर भविष्य का निर्माण करें।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

राजस्थान: चौरासी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान जारी

वायनाड लोकसभा सीट समेत 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी

देश के 10 राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसके अलावा केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जहां प्रियंका गांधी मैदान में हैं। 32 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को बीजेपी और कांग्रेस के लिए एक बड़ी अग्निपरीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है।

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 13 Nov 2024, 8:18 AM IST