देश

By-Election 2024 Voting Live: उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न, यूपी पुलिस पर वोटर्स को रोकने का आरोप, 5 अधिकारी सस्पेंड

देश के 5 राज्य- उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान संपन्न हो गया। यूपी की 9 सीट पर मतदान के दौरान पुलिस पर मतदाताओं को रोकने का आरोप लगा। सपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने 5 पुलिस अफसरों को सस्पेंड किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न, यूपी पुलिस पर वोटर्स को रोकने का आरोप, 5 अधिकारी सस्पेंड

देश के 5 राज्य- उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज मतदान संपन्न हो गया। यूपी की 9 सीट पर मतदान के दौरान पुलिस पर मतदाताओं को रोकने का आरोप लगा। सपा की शिकायत पर चुनाव आयोग ने 5 पुलिस अफसरों को सस्पेंड किया है।

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

यूपी उपचुनावः मुजफ्फरनगर के एसएसपी ने इंस्पेक्टर के वोटर पर पिस्टल तानने के वीडियो को बताया आधा-अधूरा 

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने यूपी उपचुनाव के लिए वोटिंग रोकने के लिए इंस्पेक्टर द्वारा पिस्तौल दिखाने के वायरल वीडियो पर कहा कि मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के ककरौली गांव में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक इंस्पेक्टर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहा है। यह एक अधूरा वीडियो है और साजिश के तहत वायरल किया जा रहा है। बताया गया कि ककरौली में दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ था। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद भीड़ ने सड़क जाम करने की कोशिश की और बाद में पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए सभी नियमों का पालन किया। हमने पथराव करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

पंजाब उपचुनाव में शाम 5 बजे तक करीब 60 प्रतिशत मतदान हुआ

केरल: पलक्कड़ उपचुनाव के लिए पलक्कड़ में एक मतदान केंद्र पर लोगों ने अपना वोट डाला

यूपी उपचुनावः अंबेडकर नगर में मतदान संपन्न होने के बाद बूथ संख्या 92 पर ईवीएम और वीवीपैट को सील किया गया

यूपी उपचुनावः मैनपुरी में मतदान के बाद बूथ पर ईवीएम सील किए गए

केदारनाथ सीट पर शाम 5 बजे तक 56.78 फीसदी मतदान हुआ

उत्तराखंड में केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में बुधवार शाम 5 बजे तक 56.78 फीसदी मतदान हुआ। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। इससे पहले, सुबह आठ बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा । सुबह मतदान की गति धीमी रही लेकिन दिन बढ़ने के साथ ही इसमें तेजी आई।

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था, लेकिनअपना कर्तव्य ठीक से नहीं निभा रहा, हमारे प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय नहीं देताः केएल शर्मा

कांग्रेस सांसद केएल शर्मा ने समाजवादी पार्टी द्वारा मतदान केंद्रों पर हिंसा के आरोप पर कहा कि हर पार्टी चुनाव आयोग पर बात कर रही है। यह एक संवैधानिक संस्था है, लेकिन वे अपना कर्तव्य ठीक से नहीं निभा रहे हैं। वे हमारे प्रतिनिधिमंडलों को मिलने का समय नहीं देते हैं, जबकि हर पार्टी को उनसे मिलकर अपनी चिंताएं रखने का समय मिलना चाहिए।

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

हमने चुनाव आयोग को कई पत्र लिखकर शिकायत की थी कि पुलिस चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश करेगीः हाजी मोहम्मद रिजवान

यूपी उपचुनाव में कुंदरकी से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार हाजी मोहम्मद रिजवान ने कहा कि मैंने, हमारी पार्टी और हमारे शीर्ष नेताओं ने भारत के चुनाव आयोग को कई पत्र लिखकर शिकायत की है कि पुलिस चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश करेगी। इसलिए हमने आग्रह किया है कि उपचुनाव केंद्रीय पुलिस बलों की निगरानी में कराए जाएं क्योंकि हमें स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन पर भरोसा नहीं है।

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

यूपी उपचुनाव में प्रशासन ने जिस तरह का माहौल बनाया, वह सवाल खड़े करता है, उन्होंने लोकतंत्र के खिलाफ काम किया हैः डिंपल यादव

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, "हमें जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार चुनाव आयोग ने कुछ हद तक हमारा साथ दिया है, लेकिन अभी बहुत कुछ करना बाकी है। प्रशासन ने जिस तरह का माहौल बनाया है, वह सवाल खड़े करता है क्योंकि उन्होंने लोकतंत्र के खिलाफ काम किया है।"

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

यूपी उपचुनावः पुलिस बीजेपी के दबाव के कारण लोगों को वोट डालने से रोक रही हैः माता प्रसाद पांडे

समाजवादी पार्टी के नेता माता प्रसाद पांडे ने चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मतदाताओं की जांच करने और उन्हें वोट डालने से रोकने और अपने दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित करने पर कहा, "क्या पुलिस किसी को वोट डालने से रोकती है? वे अब ऐसा क्यों कर रहे हैं? वे अब ऐसा कर रहे हैं क्योंकि उन्हें ऐसा करने के निर्देश दिए गए हैं। वे (बीजेपी के) दबाव के कारण ऐसा कर रहे हैं।"

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

कानपुर राजकीय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

यूपी उपचुनाव के दौरान कानपुर राजकीय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर है। कथित तौर पर बीजेपी उम्मीदवार की कार पर पत्थर फेंके जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने बूथ के बाहर धरना दिया और नारेबाजी की।

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

महाराष्ट्र और झारखंड में अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे, दोनों राज्यों में इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगाः टीका राम जूली

राजस्थान के नेता विपक्ष टीका राम जूली ने कहा, "महाराष्ट्र और झारखंड दोनों में हमें अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे। रुझानों के अनुसार, दोनों राज्यों में नतीजे कांग्रेस के पक्ष में होंगे और इंडिया गठबंधन सरकार बनाएगा।" टोंक हिंसा की जांच के लिए गठित समिति पर उन्होंने कहा, "सरकार अभी भी समितियां बनाने में ही उलझी हुई है, जबकि मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए...हमारे समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। रात के समय हिंसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।"

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

बीजेपी सरकार ने सारी व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया, चुनाव आयोग को सरकार के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिएः अजय राय

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "इस सरकार ने सारी व्यवस्था को ध्वस्त कर दिया है...लोग परेशान हो रहे हैं और यह सरकार उन लोगों को परेशान कर रही है जो इसके खिलाफ वोट कर रहे हैं। हालांकि पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की गई है, लेकिन पुलिस को किसने तैनात किया? पुलिस का इस्तेमाल कौन कर रहा है? यह सब सरकार कर रही है इसलिए चुनाव आयोग को इस सरकार के लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।"

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

केवल पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने से काम नहीं चलेगा, हर एक मतदाता वोट डाल सके यह सुनिश्चित करना होगाः प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने यूपी उपचुनाव में कई जगह पुलिस पर मतदाताओं को वोट देने से रोकने के अखिलेश यादव के आरोप पर कहा, "ये बड़े आरोप हैं, चुनाव की निष्पक्षता से समझौता किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखे थे। आप मतदान के दौरान बैरिकेड्स कैसे लगा सकते हैं? इंडिया गठबंधन के मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया गया... चुनाव आयोग को अखिलेश यादव की बातों का गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए। केवल पुलिस अधिकारियों को निलंबित करने से काम नहीं चलेगा। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हर एक मतदाता वोट डाल सके।"

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

अखिलेश यादव ने उन लोगों से दोबारा मतदान केंद्र जाकर वोट करने की अपील की, जिन्हें पहले रोक दिया गया था

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर उन लोगों से दोबारा मतदान केंद्र पर जाकर वोट करने की अपील की है, जिन्हें पहले रोक दिया गया था। उन्होंने एक्स पर लिखा, "हमारी उन सभी मतदाताओं से अपील है कि फिर से जाकर वोट डालने की कोशिश करें, जिनको पहले वोट डालने से रोका गया था। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त श्री राजीव कुमार जी से बात होने के बाद वीडियो और फ़ोटो सबूतों के आधार पर भ्रष्ट और पक्षपाती पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है और बाक़ी दोषी अधिकारी निलंबित होने वाले हैं। अत: आप बेख़ौफ़ होकर जाएं और लाइन में लग जाएं। समय सीमा शाम के 5 बजे के पहले जितने भी मतदाता लाइन में लग चुके होंगे, उन सबको वोट डालने दिया जाएगा। इसीलिए आप 5 बजे तक जाकर लाइन में लगकर, वोट डालने के लिए घर से ज़रूर निकलें।"

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 3 बजे तक 41.92 प्रतिशत मतदान

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपराह्न तीन बजे तक 41.92 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। राज्य निर्वाचन कार्यालय ने यह जानकारी दी। सभी सीट पर बुधवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

अपराह्न साढ़े तीन बजे राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी बयान के मुताबिक, सबसे ज्यादा 50.03 प्रतिशत मतदान कुंदरकी में हुआ, जिसके बाद मीरापुर में 49.06 प्रतिशत, कटेहरी में 49.29 प्रतिशत, मझवां में 43.64 प्रतिशत, खैर में 39.86 प्रतिशत, सीसामऊ में 40.29 प्रतिशत, फूलपुर में 36.58 प्रतिशत और सबसे कम गाजियाबाद में 27.44 प्रतिशत मतदान हुआ।

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

उप चुनाव के बीच अखिलेश यादव ने मीरापुर के ककरौली थाने के SHO को EC से निलंबित करने की मांग की

यूपी उपचुनाव में सपा की शिकायत पर EC की कार्रवाई, 7 पुलिस अधिकारी सस्पेंड, सीसामऊ में झड़प-पत्थरबाजी

उत्तर प्रदेश उपचुनाव में कई जगहों पर हंगामा हुआ है। सीसामऊ, कुंदरकी जैसी सीटों पर हंगामे की खबर है। सपा की शिकायत और अलग-अलग माध्यमों से गड़बड़ी मिलने के बाद चुनाव आयोग ने राज्य के 7 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें से कानपुर के सीसामऊ में 2 पुलिस अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं। मुरादाबाद में 3 पुलिस अधिकारी निलंबित किए गए हैं, जबकि मुजफ्फरनगर में 2 पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है।

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

जहां-जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर पूरा शासन-प्रशासन बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है- सपा सांसद डिंपल यादव

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "बीजेपी की गुंडई लगातार चल रही है। जहां-जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर पूरा शासन-प्रशासन बीजेपी के एजेंट की तरह काम कर रहा है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष लगातार हमारे संपर्क में हैं और वो इस तरह की घटनाओं को बता रहे हैं। एक लोकतांत्रिक देश में अगर इस तरह की घटनाएं घट रही हैं जहां लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है तो यह बहुत ही गंभीर बात है। बीजेपी ये समझ जाए कि वो जाने वाली है।"

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

महाराष्ट्र के नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 27.25% मतदान हुआ

मुझे लग रहा है कि मैं अकेला ही उम्मीदवार हूं, बाकी सारे उम्मीदवार बाहर के हैं- AAP उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों

पंजाब के गिद्दरबाहा निर्वाचन क्षेत्र से AAP उम्मीदवार हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों ने कहा, "मुझे लग रहा है कि मैं अकेला ही उम्मीदवार हूं। बाकी सारे उम्मीदवार बाहर के हैं, किसी की भी वोट इस हल्के में नहीं है।"

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

महाराष्ट्र: नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 12.59% मतदान

मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव के दौरान हंगामा

मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव में मतदान के दौरान हंगामा हुआ है। ककरौली में भीड़ ने पुलिस पर पथराव किया है, पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ा, भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी भी मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकले थे, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण पुलिस ने व्यवस्था बनाने को लेकर जब उनसे कहा तो उन लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हल्का प्रयोग कर पब्लिक को मौके से दौड़ा दिया।

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के गांव ककरौली के पास दो पक्षों में झड़प- एसएसपी अभिषेक सिंह

मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह का कहना है, "मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान थाना ककरौली क्षेत्र के गांव ककरौली के पास दो पक्षों में झड़प हो गई थी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर बल प्रयोग कर सभी को वहां से हटाया। मौके पर शांति कायम है और मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चल रहा है।"

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

पंजाब के गुरदासपुर के डेरा पठाना गांव के मतदान केंद्र पर कांग्रेस और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

पंजाब के गुरदासपुर के डेरा पठाना गांव के मतदान केंद्र पर कांग्रेस और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। मौके पर कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद थे। पंजाब के डेरा बाबा नानक उपचुनाव में मतदान चल रहा था।

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

जब तक अपना मत ना डाल लें तब तक हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है- सपा सांसद धर्मेंद्र यादव

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा, "चुनाव परिणाम 100% समाजवादी पार्टी के पक्ष में है। जो सरकारी अधिकारी और कर्मचारी बीजेपी का टेंडर लिए हुए हैं, उन पर चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए। अगर चुनाव आयोग संज्ञान नहीं लेगा तो उनके विश्वास पर संकट पैदा होगा। मेरी मतदाताओं से अपील है कि एक बार असफल हों तो दूसरी बार कोशिश करें। जब तक अपना मत ना डाल लें तब तक हिम्मत हारने की जरूरत नहीं है।"

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

यूपी उपचुनाव: सपा का आरोप, मैनपुरी की करहल विधानसभा में पुलिस बल द्वारा सपाके समर्थकों को पीटा जा रहा, मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा

यूपी में हो रहे उपचुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मैनपुरी की करहल विधानसभा में सेक्टर संख्या 17, बूथ संख्या 250 पर पुलिस बल द्वारा समाजवादी पार्टी के समर्थकों को पीटा जा रहा एवं मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है।

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

यूपी उपचुनाव: अखिलेश यादव का आरोप, मतदाताओं को वोट डानले से रोका जा रहा

माननीय सर्वोच्च न्यायालय और निर्वाचन आयोग से अपील है कि अभी-अभी प्राप्त वीडियो साक्ष्यों के आधार पर तत्काल संज्ञान लेते हुए दंडात्मक कार्रवाई करें और निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया को भी सुनिश्चित करें। जो भी पुलिस अधिकारी वोटर कार्ड और आधार आईडी चेक कर रहे हैं, उन्हें वीडियो के आधार पर तुरंत निलंबित किया जाए। पुलिस को आधार आईडी कार्ड या पहचान पत्र जाँचने का कोई अधिकार नहीं है।

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

यूपी: सपा का आरोप, मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा के किथोड़ा में बूथ संख्या 178, 179 पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा

मैं केदारनाथ विधानसभा के मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें- उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "मैं केदारनाथ विधानसभा के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। केदारनाथ में जो विकास के कार्य चल रहे हैं उन्हें गति देने में अपना सहयोग प्रदान करें। आज महाराष्ट्र और झारखंड में भी मतदान हो रहा है। वहां के भी सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि मतदान में भाग लेकर डबल इंजन की सरकार बनाएं।"

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

पंजाब विधानसभा उपचुनाव 2024 के लिए मतदान जारी, BJP प्रत्याशी केवल सिंह ढिल्लों ने परिवार संग मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला

उत्तर प्रदेश: मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

ईमानदारी से बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत सकती- समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव

उत्तर प्रदेश उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी नेता रामगोपाल यादव ने कहा, "ईमानदारी से बीजेपी एक भी सीट नहीं जीत सकती। कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। बंटवारे की नीतियों के चलते सभी लोग दुखी हैं। अशांति में नुकसान सभी का होता है। रुझान समाजवादी पार्टी के पक्ष में है। लगभग सभी सीटें हम जीतेंगे। महाराष्ट्र और झारखंड में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।"

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

उत्तराखंड: केदारनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने मतदान किया

5 राज्यों की 15 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक जानें कहां कितना मतदान हुआ

  • पलक्कड़ (केरल) 12.63% मतदान

  • चब्बेवाल (पंजाब) 4.15% मतदान

  • गिद्दड़बाहा (पंजाब) 15.11% मतदान

  • डेरा बाबा नानक (पंजाब) 9.70% मतदान

  • बरनाला (पंजाब) 6.80% मतदान

  • गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) 5.36% मतदान

  • शीशमऊ (उत्तर प्रदेश) 5.73% मतदान

  • मझावां (उत्तर प्रदेश) 10.55% मतदान

  • मीरापुर (उत्तर प्रदेश) 13.01% मतदान

  • खैर (उत्तर प्रदेश) 9.03% मतदान

  • फूलपुर (उत्तर प्रदेश) 8.83% मतदान

  • कुंदरकी (उत्तर प्रदेश) 13.59% मतदान

  • करहल (उत्तर प्रदेश) 9.67% मतदान

  • कटेहरी ( उत्तर प्रदेश) 11.48% मतदान

  • केदारनाथ (उत्तराखंड) 4.30% मतदान

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी

मैनपुरी: करहल विधानसभा सीट से उपचुनाव के लिए BJP प्रत्याशी अनुज प्रताप सिंह यादव ने कहा, बीजेपी यहां से जीतकर जाएगी

मिर्जापुर: मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, वीडियो श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, कछवा मतदान केंद्र संख्या से है

केरल: पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सी. कृष्ण कुमार ने जीएलपीएस, अय्यापुरम पहुंचकर अपना वोट डाला

मुरादाबाद: कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान करने पहुंचे मतदाता

5 राज्यों की 15 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर मतदान शुरू

देश के 5 राज्यों- उत्तर प्रदेश, पंजाब, केरल और उत्तराखंड की 15 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज मतदान शुरू हो गया है। इन 15 सीटों में 13 सीटें ऐसी हैं, जो विधायकों के सांसद बन जाने के बाद खाली हुई थीं। इसके अलावा एक सीट पर निधन और एक सीट नेता के जेल जाने के बाद खाली हुई है। पांच राज्यों की 15 सीटों में से 9 सीटें उत्तर प्रदेश की हैं। इसके अलावा उत्तराखंड की 1, पंजाब की 4, केरल की 1 सीट और महाराष्ट्र की 1 लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही है।

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 20 Nov 2024, 7:28 AM IST