जिस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े ही जोर शोर से लोकार्पण किया था उस एक्सप्रेसवे की हालत हर दिन खराब होती जा रही है। यूपी सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की हकीकत पहली ही बारिश में सामने आ गई। लोकार्पण से पांचवें दिन जहां जालौन-छिरिया सलेमपुर समीप पास मिट्टी कटान से एक लेन का हिस्सा धंस गया था। वहीं शनिवार को हुई वर्षा के दौरान मिहौली समीप निर्माणाधीन टोल प्लाजा से कुछ दूर पर सड़क के एक तरफ किनारा कट गया। इससे सोल्डर की मिट्टी बह गई। इसके साथ ही ड्रेनेज सिस्टम की नाली भी क्षतिग्रस्त हो गई।
Published: undefined
बता दें कि 16 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किया था। अब कहा जा रहा है कि इसके लोकार्पण करने में जल्दबाजी की गई, कार्य अच्छ से संपन्न भी नहीं हुए थे, वहीं इसके निर्माण कार्य में भी मजबूती को लेकर अनदेखी की गई।
Published: undefined
अमर उजाला की खबर के मुताबिक इस एक्सप्रेस-वे की सच्चाई धीरे-धीरे सामने आनी शुरू हो गई है। जिसमें टोल प्लाजा से लगभग सौ मीटर पर पश्चिम की तरफ सड़क के किनारे शोल्डर की मिट्टी बारिश में बह गई। वहीं ड्रेनेज सिस्टम की नाली भी क्षतिग्रस्त हो गई। उधर, प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के पूरा होने से सरकार को भी विपक्षियों को प्रदेश में कम समय में कराए गए विकास कार्यों की सूची के लिए एक और मुद्दा मिल गया।
Published: undefined
इतना ही नहीं बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर जगह-जगह मवेशियों के झुंड भी देखने को मिल रहे हैं, जिसकी वजह से सड़क पर हादसे का खतरा भी बना हुआ है। उदघाटन के दो दिन बाद 18 जुलाई को एक्सप्रेसवे में हुए पहले हादसे में खड़े ट्रक में पीछे से कंटेनर भिड़ने से हरियाणा के युवक की मौत हो गई थी। 20 जुलाई को खन्ना के समीप कार सवार दो लोग घायल हो गए थे। अब अन्ना मवेशी वाहनों की रफ्तार में बाधक बन गए हैं।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined